Gulam Rasool Balyavi on Nitish Kumar: मुस्लिम बहुल सीमांचल के किशनगंज के अंजुमन इस्लामिया मैदान में जदयू द्वारा रविवार (1 दिसंबर) को कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें जदयू के महासचिव गुलाम रसूल बलियावी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान बलियावी ने कई बड़े बयान दिए. 


करीब 68 फीसदी मुस्लिम आबादी वाले किशनगंज में जदयू के महासचिव गुलाम रसूल बलियावी ने सीएम नीतीश कुमार की योजनाएं गिनाते हुए कहा कि उनकी योजनाएं किसी विशेष धर्म के लिए नहीं बल्कि सभी के लिए हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 'जन्म से सेक्यूलर' हैं.


'नीतीश काल में हर धर्म के लोग खुलकर लेते हैं सांस'
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम रसूल बलियावी बोले ने कहा, "नीतीश कुमार मुस्लिमों के वोट के लिये सेक्युलर नहीं. वह 'बाय ब्लड और बाय बर्थ' (खून से और जन्म से) सेक्युलर हैं." बलियावी का कहना है कि नीतीश कुमार की सरकार चाहे किसी भी दल के साथ चली जाए, उनके शासन काल में गर धर्म और मजहब के लोग पूरे विश्वास के साथ खुली हवा में सांस ले रहे हैं. 


वहीं, गुलाम रसूल बलियावी ने कहा, "अगर मैं बलियावी भी खुद उत्तेजना फैलाऊंगा तो जेल के दरवाजे तैयार हैं. रमेश और सुरेश भी उत्तेजना फैलाएंगे तो उनके लिए भी जेल का दरवाजा तैयार है."


रसूल बलियावी ने लालू यादव पर साधा निशाना
इतना ही नहीं, राजद चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर भी जेडीयू महासचिव ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लालू यादव ने मुसलमानों का वोट लिया, लेकिन उनके लिए कुछ नहीं किया. बलियावी ने कहा, "आज युवा मोबाइल रखते हैं. 2005 से पहले (मतलब राजद शासनकाल में) इसको चार्ज करने के लिए बिजली नहीं रहती थी. जेनरेटर और बैटरी का सहारा लेना पड़ता था तब मोबाइल चार्ज होता था." 


वहीं, उन्होंने कहा, "साल 2005 से पहले आपकी सैलरी कितनी कम थी. तीन महीने की सैलरी के लिए लालू पटना में आप लोगों को पिटवाते थे. अगर वह दिन याद है तो 2025 में इंसाफ कर दीजिएगा. नीतीश कुमार ने आपकी सैलरी में 300 परसेंट की वृद्धि की. सातवां वेतन लागू कर आपके मकानों की तस्वीर बदल दी."


'हर धर्म के लिए हैं नीतीश कुमार की योजनाएं'
जदयू महासिचव ने आगे कहा, " नीतीश कुमार ने आपके बच्चों की हिम्मत बढ़ाई. सभी बच्चों को हाईस्कूल फर्स्ट डिवीजन पास करने पर 10,000 रुपया मिलता है. क्या इसमें ऐसा कहा गया है कि हिंदुओं के बच्चे को ही मिलेगा और मुस्लिमों के बच्चों को नहीं मिलेगा? क्या ऐसा हुआ कि साइकिल पोशाक योजना के तहत साइकिल सिर्फ हिंदुओं के बच्चों को मिलेगी? स्कॉलरशिप सिर्फ हिंदुओं के बच्चों को मिलेगा? मुसलमानों को CM नीतीश ने दो हाथ आगे बढ़ कर दिया. ये योजनाएं सबके लिए हैं."


गुलाम रसूल के बयान पर RJD का पलटवार
बलियावी के किशनगंज में दिया बयान पर अब बिहार की सियासत गरमा गई है. आरजेडी ने पलटवार करते हुए कहा है कि वोट के लिये जदयू के लोग नीतीश को सेक्युलर बता रहे हैं. जदयू महासचिव बलियावी से सवाल किया गया है कि उस वक्त आप कहां थे जब केंद्रीय मंत्री बिहार में आकर हिन्दू-मुसलमान की बात कर रहे थे? उस वक्त कहां होते हैं जब BJP के लोग 'बंटोगे तो कटोगे' की बात करते हैं? उस समय आप लोगों के मुंह से आवाज क्यों नहीं निकलती, मुख्यमंत्री क्यों नहीं कुछ बोलते?


'लालू यादव ने हर वर्ग के लिए किया काम'
आरजेडी प्रवक्ता ऋषि मिश्रा का कहना है कि पिछले आठ महीने का नीतीश कुमार का एक भी स्टेटमेंट है तो दिखा दीजिए. क्या BJP के ऐसे नेताओं के खिलाफ में नीतीश कुमार कभी कुछ बोले? उन्होंने कहा, "लालू प्रसाद यादव वह व्यक्ति हैं जिन्होंने समाज के हर वर्गों के लिए काम किया. वंचित लोगों को लालू ने आवाज दी. इसलिए वोट के लिए बलियावी आप लोग अपने बोल मत बदलिए. सच्चाई बोलिये."