पटनाः आज गुरुवार को जेडीयू की ओर से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जा रहा है. यह एक सप्ताह में दूसरी बार होगा जब सीएम नीतीश कुमार इफ्तार के मौके पर तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी के साथ दिखेंगे. पिछली बार जब वे आरजेडी की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए थे तो सियासी गलियारे में तरह-तरह की चर्चा हुई थी. इस बार जेडीयू की ओर से आरजेडी को भी न्योता चला गया है. लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी, जगदानंद सिंह, तेज प्रताप आदि को निमंत्रण पत्र भेजा गया है.


राजनीतिक दृष्टिकोण जेडीयू के इफ्तार का महत्व


जेडीयू की इफ्तार पार्टी शुरू से ही हज भवन में होती रही है. इस बार भी आयोजन वहीं हैं. आपको बता दें कि राजनीतिक दृष्टिकोण जेडीयू की ओर से होने वाले इस इफ्तार का महत्व यह है कि एक सप्ताह के भीतर यह दूसरा मौका होगा जब नीतीश कुमार, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव एक साथ दिखेंगे. नीतीश कुमार के शामिल होने के बाद तेज प्रताप ने जिस तरह से बयान दिया था कि बहुत जल्द कुछ होने वाला है. इसको लेकर सियासी गलियारे में बवाल मच गया था. नीतीश कुमार ने अगले ही दिन सफाई दी थी कि इस तरह का आयोजन होता है तो लोग तो जाते ही हैं.


यह भी पढ़ें- Sahara India News: सहारा इंडिया में निवेशकों का पैसा लौटेगा! पटना हाई कोर्ट ने दिया आदेश- सुब्रतो राय हाजिर हों


जेडीयू की इफ्तार पार्टी में नहीं आ सकेंगे लालू


जेडीयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सलीम परवेज की तरफ से न्योता भेजा गया है. आरजेडी के साथ अन्य दलों को भी निमंत्रण पत्र गया है. सलीम परवेज ने उन्होंने एबीपी न्यूज से बात करते हुए बुधवार को कहा था कि अगर लालू यादव इस इफ्तार में आ जाएं तो चार चांद लग जाए. हालांकि आज लालू इफ्तार में शामिल नहीं हो सकेंगे. 30 अप्रैल को वो पटना आ सकते हैं.


जेडीयू के इफ्तार में नहीं जाएंगे जगदानंद सिंह


आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, जगदानंद सिंह, तेज प्रताप यादव समेत कई लोगों को न्योता दिया गया है. एक सवाल पर जगदानंद सिंह ने साफ कहा कि वो जेडीयू की इफ्तार पार्टी में नहीं जाएंगे, लेकिन तेजस्वी यादव अपने बारे में तय करेंगे.


यह भी पढ़ें- Nawada News: नवादा में CSP संचालक के कर्मियों से लूट, बदमाशों ने दिनदहाड़े छीने लाखों रुपये, जांच में जुटी पुलिस