Waqf Bill Amendment: राजधानी पटना के गर्दनीबाग में ऑल इंडिया पर्सनल मुस्लिम लॉ बोर्ड समेत कई मुस्लिम संगठनों ने बुधवार (26 मार्च, 2025) को धरना दिया. वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ जारी इस धरना-प्रदर्शन के बीच सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है. एबीपी न्यूज़ से जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने कहा कि मुसलमानों में विधेयक को लेकर डर है. जब तक शंकाएं मुसलमानों की दूर नहीं होंगी तब तक संसद में पास नहीं होगा. नीतीश चाहते हैं कि स्टेक होल्डर्स की शंकाओं को दूर किया जाए.
'शंकाओं को दूर किए बगैर यह बिल नहीं लेगा कानून का रूप'
खालिद अनवर ने कहा कि सीएम नीतीश ने पहले ही कहा था कि इस विधेयक पर स्टेकहोल्डर्स से बातचीत करनी चाहिए और उनकी राय को शामिल करना चाहिए. देश के सभी मुसलमान जो इस विधेयक को लेकर तरह-तरह के संकाय रखते हैं उनको आश्वस्त करता हूं कि उनकी शंकाओं को दूर किए बगैर यह बिल कानून का रूप नहीं लेगा. तब तक संसद में पारित नहीं होगा. वक्फ की संपत्तियों को लेकर मुसलमानों में डर पैदा किया गया है.
खालिद अनवर ने आरजेडी पर साधा निशाना
पटना में वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ जारी धरना-प्रदर्शन को खालिद अनवर ने आरजेडी द्वारा प्रायोजित बताया. कहा कि आरजेडी ने वर्षों तक वक्फ की संपत्तियों को लूटने का काम किया. बता दें कि खालिद अनवर जेडीयू के बड़े अल्पसंख्यक चेहरे हैं.
उधर दूसरी ओर सीएम योगी के एक बयान पर खालिद अनवर ने कहा कि अपनी मर्यादा से कभी-कभी नीचे उतर जाते हैं. सभ्य लीडर को इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. जब इंसान अपनी संवैधानिक मर्यादा से नीचे उतकर बात करने लगे तो फिर इसका क्या जवाब दिया जाए? बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने संभल पर कहा है कि जितने भी होंगे सब खोदेंगे. मथुरा श्रीकृष्ण की जन्मभूमि नहीं है क्या. हम कोर्ट का ही आदेश पालन कर रहे हैं, नहीं तो अब तक वहां बहुत कुछ हो गया होता.
यह भी पढ़ें- Waqf Amendment Bill Protest: वक्फ बोर्ड बिल पर क्या बोले चंद्रशेखर आजाद? 'जिसके अधिकारों पर…'