बिहारः लॉकडाउन पर राजनीति ‘अनलॉक’, ललन सिंह ने कहा- लालू यादव के रास्ते पर नहीं चलें तेजस्वी
ललन सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने खुद सर्वदलीय बैठक में वीकेंड कर्फ्यू की मांग की थी. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी वीकेंड लॉकडाउन की मांग की थी. मदन मोहन झा ने लॉकडाउन जैसी कोई चर्चा भी नहीं की.
![बिहारः लॉकडाउन पर राजनीति ‘अनलॉक’, ललन सिंह ने कहा- लालू यादव के रास्ते पर नहीं चलें तेजस्वी Jdu lalan singh attack on tejashwi Yadav and said tejashwi yadav should not follow the path of lalu Yadav ann बिहारः लॉकडाउन पर राजनीति ‘अनलॉक’, ललन सिंह ने कहा- लालू यादव के रास्ते पर नहीं चलें तेजस्वी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/07/b7bd8f5494617bdc0762fbed8ea837bc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः कोरोना संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार राज्य में 15 मई तक लॉकडाउन लगा चुकी है. इसके बाद से ही सरकार पर लग रहे तरह-तरह के आरोपों के बाद जेडीयू सांसद ललन सिंह ने कड़ी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि जब सर्वदलीय बैठक हुई थी तो किसी दल ने लॉकडाउन की मांग नहीं की थी. केवल मुकेश साहनी इसके समर्थन में थे.
गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे राजनीतिक दलों के नेता
ललन सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने खुद सर्वदलीय बैठक में वीकेंड कर्फ्यू की मांग की थी. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी वीकेंड लॉकडाउन की मांग की थी. मदन मोहन झा ने लॉकडाउन जैसी कोई चर्चा भी नहीं की. कहा कि गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं राजनीतिक दलों के नेता. आज जब नीतीश कुमार को जरूरत महसूस हई तो उन्होंने लॉकडाउन लगाया है.
9 मई की बैठक में आरजेडी के नेता करेंगे ड्रामा
ललन सिंह ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि वे अपने पिता के रास्ते पर नही चलें. लालू यादव का काम ही था भावना भड़काना. 9 मई को लालू यादव के नेतृत्व में आरजेडी नेताओं की बैठक होगी. इस बैठक में आरजेडी के नेता ड्रामा करेंगे. 15 साल तेजस्वी के माता-पिता ने बिहार में ड्रामा किया. सभी आधारभूत संरचना को खत्म कर दिया. कोरोना पर जो करना है राज्य सरकार कर रही है.
यह भी पढ़ें-
बिहारः कोरोना से ‘जंग’ लड़ने को पटना पहुंची सेना की टीम, ESIC बिहटा में 100 बेड पर शुरू होगा इलाज
तेजस्वी यादव का तंज- नीतीश कुमार ने बिहार को भगवान और यमराज के भरोसे छोड़ रखा है
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)