पटना: बिल्डर और कारोबारी गब्बू सिंह (Gabbu Singh IT Raid) के 31 ठिकानों पर छापेमारी हो रही है. इस छापेमारी पर सबकी नजरें टिकी हैं क्योंकि गब्बू सिंह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) के करीबी बताए जा रहे हैं. अलग अलग जगहों पर यह छापेमारी हो रही है. छापेमारी के लिए शुक्रवार की सुबह ही एक साथ टीम पहुंची थी. ललन सिंह से इस पर जब पूछा गया तो उन्होंने विपक्षी पार्टी बीजेपी (BJP) को आड़े हाथों लिया. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर भड़ास निकाली.


जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने गब्बू सिंह के ठिकानों पर हो रही आईटी (Income Tax) की रेड को लेकर कहा कि ये कोई नई चीज नहीं है. ललन सिंह ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि जहां जहां विरोध में लोग रहते हैं उनके खिलाफ में सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स का इस्तेमाल किया जाता है. उन्होंने कहा कि जैसे लोग कपड़ा बदलते हैं वैसे ही ये लोग इन एजेंसियों का इस्तेमाल करते हैं. एक सवाल का जवाब देते हुए ललन सिंह ने कहा कि यहां कोई दबाव में नहीं आने वाला है.


जान लें कौन है गब्बू सिंह


बताया जाता है कि 90 के दशक में बस सर्विस की शुरुआत की थी. लालू की पार्टी आरजेडी से कभी चुनाव लड़ना चाहते थे. लालू यादव के साले सुभाष के बेहद करीबी हुआ करते थे. उनकी इच्छा थी कि वो विधायक बनें. पटना से बस सर्विस से लेकर बिल्डिंग और होटल बिजनेस में सफल हुए. नामी गिरामी आईएएस, आईपीएस समेत बड़े नेताओं के पास डायरेक्ट पहुंच है. ललन सिंह के भी करीबी बताए जाते हैं. फिलहाल आईटी छापेमारी कर रही है. देर शाम तक कुछ पता चलेगा कि क्या कुछ बरामद हुआ है.


यह भी पढ़ें- Gabbu Singh Income Tax Raid: बिहार के चर्चित बिल्डर गब्बू सिंह के कई ठिकानों पर रेड, ललन सिंह के हैं करीबी