Bihar Politics: गृहमंत्री के बयान पर जदयू का पलटवार, ललन सिंह बोले- आप राज्यपाल से बात करें हमें क्या तकलीफ लेकिन...
BJP VS Jdu In Bihar: ललन सिंह ने कहा- बंगाल, केरल और महाराष्ट्र में लोग गवाह हैं कि राज्यपाल जैसी संस्था का राजनीतिक उपयोग BJP किस तरह से कर रही है.
Bihar News: बिहार में गृहमंत्री अमित शाह के नवादा में दिए गए भाषण पर जनता दल यूनाइटेड के नेता ललन सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. गृहमंत्री के भाषण पर उन्होंने ट्वीट कर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी बड़ा दावा किया. एक ट्वीट में ललन सिंह ने कहा- देश के गृहमंत्री अमित शाह जी, नवादा में आपके भाषण से स्पष्ट है कि बड़का झुट्ठा पार्टी (BJP) हताश हो गई है और बौखलाहट में है. आप महामहिम राज्यपाल से रोज दिन में 10 बार बात कीजिए हम लोगों को क्यों तकलीफ होगी...?
ललन सिंह ने कहा- बंगाल, केरल और महाराष्ट्र में लोग गवाह हैं, सब देख चुके हैं कि राज्यपाल जैसी संस्था का राजनीतिक उपयोग अपलोग किस तरह करते हैं. आप चाहें तो 2024 लोकसभा चुनाव तक अपना आवास राजभवन में ही रख लीजिए. परिणाम आपको 2015 वाला ही मिलेगा. 2024 में भाजपा मुक्त भारत होगा, बिहार से बड़का झुट्ठा पार्टी को शून्य ही मिलेगा.
'आपके पास कोई आवेदन लेकर गया है क्या कभी ?'
एक अन्य ट्वीट में ललन सिंह ने कहा- जुमलों और झूठे वादों के कारण भाजपा ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है. चुनाव पूर्व जनता से किए गए वादों को सत्ता में पहुंचते जुमला कहते हैं, महंगाई पर चर्चा नहीं होती है. बेरोजगारी दूर करना तो छोड़िए सब सरकारी सेवाओं में नियुक्तियों पर प्रतिबंध लगा देना और देश के सबसे बड़े ₹ 81000 करोड़ के कार्पोरेट घोटाले पर मौन व्रत धारण कर लेने वाली पार्टी की तरफ कोई देखेगा भी क्यों ?
ललन सिंह ने कहा- और हां, आपके पास कोई आवेदन लेकर गया है क्या कभी ? भाजपा के साथ जाने की सोचने की बात ही छोड़ दीजिए. बड़का झुट्ठा पार्टी एक डूबती नाव है, जिसका 2024 में डूबना निश्चित है.
अमित शाह ने दिया थे बयान
दीगर है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को बिहार में नीतीश कुमार की ‘‘महागठबंधन’’ सरकार के कार्यकाल में ‘भ्रष्टाचार’, ‘अराजकता’ और ‘दमन’ का माहौल व्याप्त होने का आरोप लगाने के साथ ही चेतावनी भरे स्वर में कहा कि 2025 में भाजपा के सत्ता में आते ही सभी दंगाइयों को ‘उल्टा लटका’ कर सीधा किया जाएगा.
शाह ने नवादा जिले के हिसुवा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिहारशरीफ और सासाराम में सांप्रदायिक तनाव के लिए पूरी तरह राज्य की नीतीश कुमार नीत सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इन दोनों शहरों में आग लगी है और वह सासाराम में हिंसा की वजह से वहां नहीं जा पाए.
दंगाइयों को उल्टा लटका कर सीधा कर दिया जाएगा- शाह
शाह ने कहा “मैंने स्थिति का जायजा लेने के लिए बिहार के राज्यपाल से बात की. ललन सिंह (जद (यू) के अध्यक्ष) इसका विरोध कर रहे हैं. उन्हें याद रखना चाहिए कि मैं देश का गृह मंत्री हूं. अगर बिहार में अराजकता कायम है, तो मैं मूक दर्शक नहीं बन सकता. राज्य देश का एक हिस्सा है.’’
उन्होंने कहा,‘‘ 2024 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फिर से सत्ता में लाएं, और विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनाने में मदद करें. सारे दंगाइयों को उल्टा लटका कर सीधा कर दिया जाएगा.’’
Sasaram Violence: सासाराम में आज तड़के घर पर हुई बमबाजी, SSB जवानों ने किया फ्लैगमार्च