पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार है और उपेंद्र कुशवाहा की ओर से पार्टी छोड़े जाने के बाद जिस तरीके से बयान आ रहे हैं उससे लग रहा है कि सब कुछ ठीक नहीं है. चाहे वह नीतीश कुमार का बयान हो, ललन सिंह का बयान हो या फिर आरजेडी के नेताओं का बयान हो, सभी के दावे अलग-अलग हैं. आरजेडी तेजस्वी यादव को सीएम बनाने के लिए बेचैन है तो वहीं जेडीयू की ओर से बयान आ रहे हैं कि नीतीश 2025 क्या 2030 में भी नेतृत्व कर सकते हैं.
यह सब चल ही रहा था कि अटकलों को और हवा मिल गई जब मंगलवार को किसान समागम में तेजस्वी यादव करीब डेढ़ घंटे की देरी से पहुंचे. सियासी गलियारों में तो चर्चा कई तरह की होने लगी. कार्यक्रम की शुरुआत तो समय पर हो गई लेकिन डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे. यहां से चर्चा होने लगी कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बयान से कहीं तेजस्वी यादव नाराज तो नहीं हैं? सूत्रों की मानें तो तेजस्वी को बुलाने के लिए नीतीश कुमार को मैसेज करना पड़ा. इसके बाद जाकर तेजस्वी करीब डेढ़ घंटे की देरी से पहुंचे.
ललन सिंह के बयान से ही शुरू हुई चर्चा
तेजस्वी यादव कार्यक्रम में पहुंचे. उन्होंने बातचीत भी की लेकिन लेट से पहुंचने के सियासी मायने इसलिए निकाले जा रहे हैं क्योंकि कुशवाहा के पार्टी से जाने के बाद जब ललन सिंह से बिहार के अगले सीएम और तेजस्वी यादव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ कह दिया कि उन्होंने कभी ऐसी बात नहीं कही है. यह भी कहा कि 2025 आएगा तब देखा जाएगा. उससे पहले 2024 है. बता दें कि नीतीश कुमार ने पिछले साल ही घोषणा कर दी थी कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में 2025 का चुनाव लड़ा जाएगा. यह भी कई बार कह चुके हैं कि तेजस्वी को ही आगे बढ़ाना है.
बयान से घिरे ललन सिंह तो दी सफाई
इधर मीडिया में खबरों को देख ललन सिंह ने दिल्ली में सफाई दी. अपने बयानों से वो मीडिया पर भड़क गए. कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है. नीतीश कुमार और उनके बयान में कोई विरोधाभास नहीं है. कहा कि सीएम ने कहा कि 2025 में तेजस्वी नेतृत्व करेंगे और हमने कहा है कि इसका फैसला 2025 में होगा.
आरजेडी ने किया पलटवार
ललन सिंह के बयान से आरजेडी के नेताओं में भी नाराजगी साफ झलकी. आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह ने तो यहां तक कह दिया है कि नीतीश कुमार ने सबके सामने तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाने की बात कही है. ललन सिंह के बयान का बिना नाम लिए जवाब दिया कि अब इसकी व्याख्या करने की जरूरत नहीं है. वहीं विधायक विजय मंडल ने कह दिया कि तेजस्वी होली के बाद सीएम बनने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Tej Pratap Yadav News: तेज प्रताप यादव के सपने में कौन आया? कहा- मुझे गले से लगाया गया, आशीर्वाद भी मिला