Lalan Singh: जेडीयू नेता व केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने विधानसभा चुनावों पर रविवार को कहा, "उत्तर भारतीय हमेशा से बीजेपी के साथ रहे हैं और इस बार भी हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि अगर कोई व्यक्ति भारत को विकास के पथ पर ले जा सकता है, भारत को 'आत्मनिर्भर' बना सकता है, तो उसका नाम नरेंद्र मोदी है. वहीं, महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि कितनी सीट जीतेगा उसका हम कोई भविष्यवक्ता नहीं हैं, लेकिन इतना हम कह सकते हैं कि महायुति की सरकार महाराष्ट्र में बनेगी और पूर्ण बहुमत से बनेगी.
पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर की तारीफ
वहीं, एनडीए को लेकर ललन सिंह ने कहा कि यह सब जगह खेल दिखा रहा है. आपने हरियाणा के चुनाव देखे होंगे. यह पीएम मोदी की वजह से है. सारे पंडित फेल कर गए और वहां की जनता अकेले पास कर गई. हरियाणा के चुनाव ने यह साबित कर दिया कि आज की तारीख में भी पूरे देश में अगर किसी का डंका बज रहा है तो उसका नाम नरेंद्र मोदी है. नरेंद्र मोदी के नाम का डंका बज रह है.
विपक्ष से ललन सिंह ने मांगा हिसाब
'इंडिया' गठबंधन के घोषणपत्र पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आपने आज तक किया क्या है? करेंगे बाद में, पहले पीछे का हिसाब दीजिए. ये औघड़ लोग हैं. उत्तर भारत में जो घाट पर बैठकर तंत्र मंत्र करते रहता है वैसे ही बैठ के ये लोग तंत्र मंत्र कर रहे हैं इनका सारा तंत्र मंत्र फेल है और महाराष्ट्र की जनता पास है.
ये भी पढ़ें: Bihar Teacher News: बिहार शिक्षक संघ ट्रांसफर पॉलिसी के खिलाफ करेगा आंदोलन, नीतीश सरकार का क्या है पक्ष?