(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
JDU ने तेज प्रताप पर कसा तंज, कहा- पार्टी के बुजुर्ग नेताओं को बार-बार जलील कर देते हैं ये मैसेज
जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने ट्वीट कर लिखा कि तेज प्रताप अपनी पार्टी के बुजुर्ग नेताओं को बार-बार जलील करके मैसेज देते हैं कि उनका 'प्रताप' धूमिल हुआ है, लेकिन खत्म नहीं हुआ है.
पटना: आरजेडी कार्यालय में शनिवार को तेज प्रताप ने जो हंगामा किया, उसने सूबे के सियासी गलियारों में एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. तेज प्रताप द्वारा पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के साथ किए गए व्यवहार की सत्ताधारी दल के नेता आलोचना कर रहे हैं. इसी क्रम में जेडीयू के प्रवक्ता ने तेज प्रताप यादव सहित पूरे लालू परिवार पर तंज कसा है.
निखिल मंडल ने ट्वीट कर कही ये बात
जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने ट्वीट कर लिखा, "मतलब आरजेडी में अंदरूनी लड़ाई तेज हो गई है. तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर सवाल उठ रहे हैं. तेज प्रताप अपनी पार्टी के बुजुर्ग नेताओं को बार-बार जलील करके मैसेज देते हैं कि उनका 'प्रताप' धूमिल हुआ है, लेकिन खत्म नहीं हुआ है. मीसा भारती चुपचाप अपने मौके का इंतजार कर रही हैं."
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, शनिवार को पटना स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे तेज प्रताप यादव ने जगदानंद सिंह के कमरे के सामने जमकर हंगामा किया था. वहीं, कमरे के अंदर बैठे जगदानंद को मीडिया के सामने चुनौती दी थी. गुस्से से आग बबूला हुए तेजप्रताप ने कहा था कि वो पार्टी को कमजोर कर रहे हैं. लालू यादव को जगदानंद सिंह जैसे लोगों ने बीमार किया है.
तेज प्रताप ने कहा था कि मैं किसी से डरने वाला नहीं. जो होता है, मुंह पर बोलता हूं. उन्होंने ने आरोप लगया था कि जगदानंद सिंह ने लालू यादव की रिहाई के लिए अभी तक आजादी पत्र भी नहीं लिखा है. पार्टी कार्यालय पहुंचने पर उन्होंने उनसे मुलाकात भी नहीं की. ना ही उनका स्वागत किया.
उन्होंने कहा था कि पहले के प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र पूर्वे उनका स्वागत करते थे. पार्टी के नेताओं और विधायकों से जगदानंद मुलाकात नहीं करते हैं. विधायक को समय लेकर प्रदेश अध्यक्ष से मिलना पड़ता है. ये बात बिल्कुल गलत है. ऐसा करके ये लोग पार्टी को कमजोर कर रहे हैं
जगदानंद सिंह ने कही ये बात
वहीं,आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह ने मामले को तूल नहीं देते हुए कहा कि घर का मामला है, सुलझा लेंगे. हालंकि, उन्होंने तेज प्रताप यादव की नाराजगी से खुद को अनजान बताया और कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है. अगर ऐसी बात है तो उनसे बात कर लेंगे.
यह भी पढ़ें -
तेज प्रताप ने सुशील मोदी पर कसा तंज, कहा- हम पर टिका-टिप्पणी करने से चलती है उनकी राजनीति
डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद का बड़ा बयान- RJD में प्रताड़ित जगदानंद सिंह का हम BJP में करेंगे स्वागत