JDU ने लॉन्च किया कैम्पेन सॉन्ग, 'परखा है जिसको, चुनेंगे उसी को' का दिया नारा, RJD पर भी साधा निशाना
पार्टी ने रविवार को कैम्पेन सॉन्ग लॉन्च किया, जिसमें एक तरफ जहां नीतीश कुमार की उपलब्धियों को दिखाया गया है. वहीं, दूसरी तरफ आरजेडी साशनकाल पर निशाना साधने की कोशिश की गई है.
पटना: बीजेपी, कांग्रेस और आरजेडी के बाद अब नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने भी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कैम्पेन सांग लॉन्च कर दिया है. पार्टी ने रविवार को कैम्पेन सॉन्ग लॉन्च किया, जिसमें एक तरफ जहां नीतीश कुमार की उपलब्धियों को दिखाया गया है. वहीं, दूसरी तरफ आरजेडी साशनकाल पर निशाना साधने की कोशिश की गई है.
ट्वीट कर दी जानकारी
वहीं, पार्टी ने इस बार 'परखा है जिसको चुनेंगे उसकी' और 'नीतीशे कुमार कहे सारा बिहार' का नारा दिया है. इस संबंध में जेडीयू ने ट्वीट कर जानकारी दी है. जेडीयू ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा-
आया चुनाव तो ध्यान से चुनिए, जो परखा हो हर बार, साथ सभी को ले के चला जो, जिस पर है विश्वास।
#परखा_है_जिसको_चुनेंगे_उसी_को #नीतीशे_कुमार_कहे_सारा_बिहार
आया चुनाव तो ध्यान से चुनिए, जो परखा हो हर बार, साथ सभी को ले के चला जो, जिस पर है विश्वास।#परखा_है_जिसको_चुनेंगे_उसी_को#नीतीशे_कुमार_कहे_सारा_बिहार pic.twitter.com/PEEytAjx14
— Janata Dal (United) (@Jduonline) October 18, 2020
आरजेडी ने साधा था निशाना
बता दें कि इससे पहले आरजेडी ने कैम्पेन सॉन्ग लॉन्च किया था, जिसमें उन्होंने जेडीयू साशनकाल काल पर निशाना साधा था और इस बार तेजस्वी तय है का नारा दिया था.