पटना: बेंगलुरु में हुई विपक्षी बैठक (Opposition Parties Meeting in Bengaluru) के बाद सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की नाराजगी की बात सामने आ रही थी. हालांकि भी इस बात पर नीतीश कुमार अपना बयान दे चुके हैं. वहीं, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Chowdhary) ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने विपक्षी एकता के लिए नीतीश कुमार को कन्वीनर नहीं बनाए जाने पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हम तो चाहते हैं कि नीतीश कुमार देश के प्रधानमंत्री हो जाए, लेकिन यह हमारे चाहने से नहीं होगा. इस गठबंधन में शामिल दलों के चाहने से कोई प्रधानमंत्री और कन्वीनर बनता है.


'नीतीश कुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि वो प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं'


अशोक चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि वो प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं और न उनकी इच्छा है, वो सिर्फ देश में एक बड़ा गठबंधन बनाके बीजेपी को हराना चाहते हैं. इस बात को नीतीश कुमार कई बार बोल चुके हैं. सीएम नीतीश कुमार को इसलिए गठबंधन में न कन्वीनर बनने की चाहत है और न देश के प्रधानमंत्री बनने इच्छा है, वो एक भूमिका में हैं जिसका वो निर्वहन कर रहे हैं. 


अपने नेता को शीर्ष पर देखना कार्यकर्ता की इच्छा होती है- अशोक चौधरी


जेडीयू मंत्री ने कहा कि पार्टी के हर एक कार्यकर्ता अपने नेता को शीर्ष गद्दी पर देखना चाहता है. यह एक मनोवैज्ञानिक सोच है, इसलिए किसी पार्टी के कार्यकर्ता अपनी पार्टी के नेता को ऊंचाई पर देखना चाहता है. यह तो मेरी भी इच्छा है, लेकिन प्रधानमंत्री पद के लिए तो खुद नीतीश कुमार ही कह चुके हैं कि वो उम्मीदवार नहीं हैं. हम तो सोच और इच्छा की बात किए.


ये भी पढ़ें: Manipur Viral Video: चिराग का तेवर गरम, कहा- दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में ऐसी घटना न घटे