Bihar Politics: प्रशांत किशोर की रैली पर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने बुधवार को पलटवार किया. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर अपनी पार्टी का गठन आज 2 अक्टूबर से कर रहे हैं. आज गांधी जयंती है और गांधी जी हमेशा नशा का विरोध करते थे और प्रशांत किशोर कहते हैं कि हमारी सरकार बनेगी तो सबसे पहले शराबबंदी खत्म कर देंगे यही उनकी नीति है. 


आगे उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर कई राजनीतिक पार्टियों के लिए काम किए हैं. 2014 में पीएम मोदी के चुनाव के लिए भी काम किए तो देशभर के कई राज्यों में अलग-अलग पार्टियों के चुनाव में वह काम किए, लेकिन सबसे बड़ी बात है कि जिस पार्टी के साथ एक बार वह काम किए हैं वह दूसरी बार उनको नहीं बुलाई. इसी से लोग समझ सकते हैं कि प्रशांत किशोर किस तरह के हैं कि उन्हें कोई दूसरी बार पूछना नहीं चाहता है.


प्रशांत किशोर ने की पार्टी की घोषणा


बता दें कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर बुधवार को पटना के वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में एक नए राजनीतिक दल की स्थापना की घोषणा की गई. राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर ने बुधवार को अपनी पार्टी के नाम का ऐलान कर दिया. उनके दल का नाम ‘जन सुराज’ पार्टी होगा. इस बात की घोषणा खुद प्रशांत किशोर ने पटना के वेटरनरी ग्राउंड में आयोजित एक सभा के दौरान की.






प्रशांत किशोर ने क्या कहा?


वहीं, इस दौरान प्रशांत किशोर ‘जय-जय बिहार’ का नारा देते हुए कहा, 'हम अपने जीवनकाल में एक ऐसा बिहार बनाएंगे कि देश और दुनिया में कोई उसे गाली नहीं दे पाएगा. जन सुराज का उद्देश्य है कि बिहार को उसका गौरव वापस मिल सके.


ये भी पढे़ं: Prashant Kishor: बिहार की तस्वीर कैसे बदलेगा जनसुराज? प्रशांत किशोर ने पार्टी की घोषणा करते हुए समझाया पूरा रोडमैप