पटना: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह (Akhilesh Prasad Singh) को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के दिए गए बयान पर सियासत गरमा गई है. वहीं, इस बयान पर जेडीयू (JDU) के मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Chaudhary) ने शुक्रवार को प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हमको नहीं लगता कि जेल से फोन किए होंगे. बोलने में स्लिप ऑफ टंग हुआ होगा. बात हुई होगी. जेल से फोन करना संभव नहीं है. सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से उनकी बात किसी समय हुई होगी.
आरजेडी-कांग्रेस में पुरानी दोस्ती रही है- अशोक चौधरी
अशोक चौधरी ने कहा कि लालू यादव की उम्र भी हो गई है. बड़ा ऑपरेशन हुआ है. कभी-कभी याददाश्त भी मिस कर जाता है. लंबे समय जेल में रहे हैं तो स्लिप ऑफ टंग हुआ होगा. वहीं, अशोक चौधरी ने कांग्रेस के श्रीकृष्ण सिंह जयंती समारोह में नीतीश कुमार को नहीं बुलाए जाने पर भी सफाई दी. उन्होंने कहा कि आरजेडी-कांग्रेस में पुरानी दोस्ती रही है. जेडीयू का तो हाल में ही तालमेल हुआ है. जेडीयू तो पिछला चुनाव दूसरी पार्टियों के साथ लड़ी थी.
लालू यादव ने कही थी ये बातें
बता दें कि कांग्रेस द्वारा गुरुवार को श्रीकृष्ण सिंह की जयंती मनाई गई. इस कार्यक्रम में लालू प्रसाद यादव, मीरा कुमार, शकील खान, मदन मोहन झा सहित कई राजनीतिक दिग्गज शामिल हुए. वहीं, लोगों को संबोधित करते हुए लालू यादव ने कहा कि बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश सिंह को उन्होंने ही जेल के भीतर से सेटिंग कर सांसद बनाया था. लालू यादव ने कहा कि अखिलेश सिंह किसी अन्य नेता की पैरवी लेकर उनके पास रांची के होटवार जेल आए थे. तब लालू ने अखिलेश को कहा था कि कोई दूसरा व्यक्ति सांसद बने उससे बढ़िया है तुम ही सांसद बन जाओ. अखिलेश यादव को राज्यसभा सांसद बनवाने के लिए उन्होंने जेल से ही कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी को फोन किया था.
ये भी पढे़ं: Chhapra Communal Tension: छपरा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस पर पथराव, 2 दिन के लिए इंटरनेट बंद, हिरासत में कई लोग