Bihar Politics: मंत्री अशोक चौधरी के एक बयान से बिहार में सियासी भूचाल आ गया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के कई विधायक टूट रहे. और वे हमारे संपर्क में हैं. हमारे विधायकों को वह तोड़ने चले थे, लेकिन हम उनको नहीं छोड़ेंगे. अब उनके कई विधायक आएंगे हम उनका स्वागत करेंगे. वहीं, तेजस्वी नीतीश की मुलाकात और आरजेडी में नहीं जाने वाले नीतीश कुमार के बयान पर जेडीयू नेता ने कहा कि अब हम महागठबंधन में नहीं जाएंगे. लोग 24 घंटे चैनल पर कुछ भी चला देते हैं इसीलिए नीतीश कुमार को बार-बार बोलना पड़ता है. राष्ट्रीय जनता दल के साथ जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता.


जेपी नड्डा के दौरे पर बोले अशोक चौधरी


जेपी नड्डा के दौरे पर अशोक चौधरी ने कहा कि निश्चित तौर पर बहुत अच्छा दौरा है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम हो रहा है और भी सहायता बिहार को मिलनी चाहिए. हमें आशा है कि आने वाले दिनों में और भी सहायता बिहार को मिलेगी जिससे बिहार का विकास होगा. वहीं, गमछा की जगह टोपी को लेकर आरजेडी की गाइडलाइन पर उन्होंने कहा कि इससे क्या होगा? इस स्वभाव को बदलना पड़ेगा. इस बात को समझिए कि गांधी जी ने क्या कहा था कि क्या करना पड़ता है.


कांग्रेस के टच में हैं अशोक चौधरी?


मंत्री से पूछा गया कि आप कांग्रेस के टच में हैं? इस पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के टच में ही बताया गया बिल क्लिंटन, पुतिन के टच में क्यों नहीं बताया गया? हम इंटरनेशनल आदमी हम बाइडेन के टच में रहते हैं. वहीं, नेता प्रतिपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को कहना पड़ रहा है कि वो नीतीश कुमार से बातचीत कर रहे हैं क्योंकि नीतीश कुमार ही सत्ता का केंद्र हैं. हमने कहा है कि 'टाइगर ज़िंदा है'.


ये भी पढे़ं: Jitan Ram Manjhi: 'हम लोग महागठबंधन...', सासाराम में बोलते-बोलते जीतन राम मांझी की फिसली जुबान