औरंगाबाद: शहर के बारुण थाना क्षेत्र के सोन नगर रेलवे ट्रैक से पुलिस को जेडीयू नेता के भाई और हम पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव मनोज चंद्रवंशी की लाश मिली है. शव की गुरुवार को शिनाख्त होने के बाद घटना से हड़कंप मच गया है. वह सुबह ही गुरुआ स्थित घर से टहलने के लिए निकले थे जिसके बाद से वापस नहीं लौटे. बताया जा रहा कि उनकी हत्या हुई है और छुपाने के लिए शव को रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया गया है. परिजनों ने अपहरण के बाद हत्या की आशंका जताई है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.


जीतन राम मांझी की पार्टी के प्रदेश महासचिव थे


पुलिस ने रेलवे ट्रैक से एक लाश बरामद की. छानबीन में उस शव की पहचान मनोज चंद्रवंशी के रूप में हुई है. शव की शिनाख्त के बाद हड़कंप मच गया. मृतक शख्स औरंगाबाद से वर्ष 2020 में जेडीयू से बगावत कर चुनाव लड़ चुके और फिर जेडीयू में शामिल हुए वरीय नेता प्रमोद चंद्रवंशी के भाई मनोज चंद्रवंशी थे. इसके साथ ही वह जीतन राम मांझी की पार्टी हम के प्रदेश महासचिव थे. मृतक नेता के परिजनों ने उनकी हत्या की आशंका जताई है. 


परिजनों ने अपहरण के बाद हत्या की जताई आशंका


मनोज के परिजन मधेश्वर चंद्रवंशी ने बताया कि मनोज चंद्रवंशी गया के गुरुआ स्थित घर से टहलने के लिए निकले थे, लेकिन वह टहलने के बाद वापस नहीं आए. मीडिया के मध्य से जानकारी मिली कि एक शव थाना में पड़ा हुआ है. आने के बाद उनकी पहचान हुई. परिजनों ने बताया कि उनकी अपराधियों द्वारा अपहरण के बाद हत्या की गई है और साक्ष्य छुपाने के लिए शव को यज्ञ रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है. 


शव की पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. लोग पुलिस से अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. बारुण थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में एक यूडी केस दर्ज की गई थी. अब परिजन के आने के बाद उनके बयान के आधार पर आगे की कारवाई की जा रही है.


यह भी पढ़ें- भाभी ने ननद से की शादी, पति वाला फील देने के लिए करने लगी ये काम, पढ़ें बिहार में दो लड़कियों के इश्क की अनोखी दास्तां