Bihar News: बिहार विधान परिषद के सभापति पद से देवेश चंद्र ठाकुर ने दिया इस्तीफा, क्या है मामला?
Devesh Chandra Thakur Resignation: देवेश चंद्र ठाकुर शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिए. उनके इस्तीफा देने के बाद बिहार विधान परिषद में सभापति का पद खाली हो गया है.
Bihar News: बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने शुक्रवार को बिहार विधान परषिद की सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया. 25 अगस्त, 2022 को बिहार विधान परिषद के सभापति चुने गए थे. 2024 लोकसभा चुनाव में सीतामढ़ी से सांसद निर्वाचित होने के बाद इस्तीफा दे दिया. बता दें कि बिहार में सीटे खाली हो रही है. लोकसभा चुनाव में कई विधायकों ने जीत दर्ज की है.
बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर अब सांसद बन गए हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में वो सीतामढ़ी से चुनाव लड़े थे. सांसद बनने के बाद उन्होंने विधान परिषद के सभापति पद से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद अब सभापति की कुर्सी खाली हो गई. ठाकुर के बाद अगला सभापति कौन होगा? इसकी भी चर्चा तेज हो गई है, लेकिन इतना तो तय है कि जेडीयू कोटे से ही सभापति होंगे. बीजेपी के पास विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी है.
अब नए सभापति का होगा चुनाव
सभापति की कुर्सी खाली होने के बाद अब नए सभापति का चुनाव होगा. इसको लेकर कई नामों पर चर्चा शुरू हो गई. हालांकि यह तय माना जा रहा है कि उस कुर्सी पर वही एमएलसी बैठेगा, जिसके नाम पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुहर लगाएंगे. गौरतलब है कि बिहार में जदयू और बीजेपी के बीच यह समझौता रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी जिस पार्टी के पास रही है तो विधान परिषद की कुर्सी दूसरे को मिली है.
बिहार विधान परिषद में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी
बता दें कि बिहार विधान परिषद में कुल 75 सदस्य हैं. इसमें बीजेपी 24 सदस्यों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है. उसके बाद जदयू के 21 सदस्य हैं. देवेश चंद्र ठाकुर की सीट भी खाली हो रहा है जिस पर आने वाले समय में चुनाव होगा. ऐसे में जदयू के सदस्यों की संख्या घटकर 20 हो जाएगी.
ये भी पढे़ं: Bihar Weather Update: बिहार में भीषण गर्मी से कब मिलेगी राहत? बारिश को लेकर मौसम विभाग का आया अपडेट