Lok Sabha Elections 2024: केंद्र में एनडीए सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है. सीएम नीतीश ने भी समर्थन दिया है. वहीं, इस बीच जेडीयू एमएलली गुलाम गौस ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर शुक्रवार को बड़ा दिया. उन्होंने कहा कि राजनीति में परिस्थितियां बहुत बड़ी फैक्टर होती है. मधु कोड़ा अकेले विधायक होते हुए झारखंड के सीएम हो गये थे. जदयू के पास तो 12 अपने सांसद हैं. परिस्थितियां बाध्य करती हैं. वक्त सिकंदर होता है. आगे चलकर नीतीश पीएम बन सकते हैं. कुर्सी किसी की विरासत है क्या? देश में आने वाले दिनों में कुछ भी हो सकता है. समय का इंतजार करिए. आगे आगे देखिए होता है क्या.
आगे उन्होंने कहा कि नीतीश पीएम मटेरियल हैं. हम चाहते हैं वह पीएम बनें. नेहरू, अटल जैसे पीएम नीतीश साबित होंगे. धर्म, भाषा के आधार पर यह विविधताओं का देश है इसलिए नीतीश सबको साथ लेकर चल सकते हैं. ऐसा ही व्यक्ति पीएम होना चाहिए. नीतीश पीएम बनेंगे तो पूरे देश के लिए अच्छा रहेगा.
'नीतीश पर कोई भी दल डाल सकता है डोरा'
'इंडिया' गठबंधन के नेता नीतीश कुमार पर डोरे डाल रहे हैं. इस पर जेडीयू नेता ने कहा कि देश किसी की विरासत थोड़ी ना है. नीतीश पर कोई भी दल डेरे डाल सकता है. देश की जनता को बधाई देता हूं चाहे हिंदू हो या मुस्लिम. जनता ने बहुत सही निर्णय लिया. लोकतांत्रिक देश में विपक्ष को भी मजबूत होना चाहिए.
नरेंद्र मोदी सरकार को सीएम नीतीश ने दिया समर्थन
केंद्र में नई सरकार के गठन से पहले संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही एनडीए के सभी दलों के नेता शुक्रवार को पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में पहुंचे. वहीं, इस दौरान नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के पक्ष में अपनी पार्टी का समर्थन जताते हुए कहा कि 10 साल से यह प्रधानमंत्री हैं और इन्होंने देश की खूब सेवा की. विपक्षी दलों ने आज तक देश के लिए कुछ नहीं किया. पीएम मोदी ने बहुत कुछ किया है और आगे भी आपको जो भी करना है करिए, हम आपके साथ हैं. मैं तो चाहता हूं, आज ही शपथ ग्रहण कर काम शुरू कर दीजिए.
ये भी पढ़ें: RJD Reaction: 'बिहार वासियों को दुख हुआ', नरेंद्र मोदी के पैर छूने पर सीएम नीतीश पर भड़की आरजेडी