Gopal Mandal: ‘भागलपुर में कुछ भी हो तो क्या गोपाल मंडल ने ही करवाया’, गोलीबारी मामले पर JDU विधायक का फूटा गुस्सा
Bhagalpur Firing Incidence: सोमवार को भागलपुर में जमीन विवाद में एक युवक के सिर में गोली लगी थी. इसका आरोप गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल पर लगा था.
भागलपुर: जिले के बरारी थाना अंतर्गत जमीनी विवाद को लेकर सोमवार की सुबह हुई मारपीट और गोलीबारी में चार लोग घायल हो गए. एक के सिर में गोली भी लगी. इसका आरोप जेडीयू विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) के उनके बेटे आशीष मंडल पर लगा. इस मामले में गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि जमीनी विवाद मामले में जो गोलीबारी हुई है उसमें मेरा बेटा कहीं से नहीं .है वह एक शिक्षित व पढ़ा-लिखा लड़का है. वह गोली नहीं चला सकता. मुझे और मेरे बेटे को बदनाम करने की साजिश है.
गोपाल मंडल की सफाई
गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने बताया कि लाल बहादुर सिंह ने प्रवीण झा जवाहर प्रसाद के पास जमीन बेचने का काम किया था तो उन लोगों से कोई विवाद होगी. क्योंकि उन लोगों की जमीन का मामला कोर्ट में लंबित है. हम लोगों से कोई विवाद नहीं है. न ही मेरे बेटे इसमें लिप्त हैं. अब बेवजह मेरे और मेरे बेटे पर गोली चलाने लाठी-डंडे से मारने का आरोप लगा दें तो ये सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि मैं किसी का मुंह बंद नहीं कर सकता. गोपाल मंडल ने बचाव में कहा कि लाल बहादुर सिंह और उनके परिवार के लोग समेत तकरीबन 50 से 60 लोग तड़के सुबह पांच बजे ही आकर बाउंड्री दिए दीवार को क्यों तोड़ा. गोली चलाने की बात पर कहा कि लाल बहादुर सिंह की ओर से चली है.
जिस युवक को लगी है गोली हो उसकी जांच की जाए
उन्होंने कहा कि जिस युवक को गोली लगी है पहले पुलिस उस पर जांच की टीम बैठा कर पता करे कि वह व्यक्ति कौन है और इतनी सुबह आकर यहां क्या कर रहा था. इस जमीन खरीद बिक्री मामला में गोपालपुर विधायक ने कहा हम लोग चार पार्टनर थे जिसमें मुकेश, शास्त्री व अनिल मामाजी और मैं था. सभी ने अपने शहर के चार बीघा में एक एक बीघा करके जमीन बेच दी, लेकिन मैंने अपनी जमीन को नहीं बेची अपनी उस जमीन पर होटल चला रहा हूं. विधायक गोपाल मंडल ने कहा मेरा बेटा देहरादून से पढ़ाई करके आया है. वह गोली चलाने वाला नहीं है हथियार का नामों निशान नहीं जानता. अनुसंधान में बात आएगी तो सब कुछ दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा और दोषियों को प्रशासन कठोर से कठोर सजा दे.
यह भी पढ़ें- Hajipur News: मदन सहनी के तलवार वाले बयान पर BJP विधायक का तंज, कहा- CM नीतीश की तरह वो भी देख रहे सपना