भागलपुर: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) के बयान के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. वहीं, इस मुद्दे पर जेडीयू (JDU) के विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने लायक तो हैं. इसमें कोई दो मत नहीं है और बनना भी चाहिए. लालू यादव (Lalu Yadav) खुद मुख्यमंत्री थे. इसके बाद उन्होंने पत्नी को मुख्यमंत्री बनाया अब बेटा लायक हुआ है तो कोशिश में हैं कि वो मुख्यमंत्री बने, लेकिन जब तक नीतीश कुमार (Nitish Kumar) हैं तब तक तो वो नहीं बन सकते हैं. नीतीश कुमार तो उन्हें मौखिक ताज तो पहना ही चुके हैं.


लालू यादव के पास वोट ज्यादा है- गोपाल मंडल 


नीतीश कुमार के बाद जेडीयू में मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार के सवाल पर गोपाल मंडल ने कहा कि लालू यादव के पास वोट ज्यादा है. जेडीयू के किसी नेता को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा और उनके पास वोट ही नहीं होगा तो वह मुख्यमंत्री कैसे बनेंगे. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के पास वोट है और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनना चाहिए. वहीं, नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए जेडीयू नेता ने कहा कि नीतीश कुमार पूरी दुनिया को चला रहे हैं. नीतीश कुमार के पास पूरे देश के वोट है. पूरे देश के विपक्षी पार्टियों को उन्होंने एक कर दिया है. बीजेपी अकेले है, ये नीतीश कुमार के ब्रेन का कमाल है.


'40 सीटों में एक सीट भी बीजेपी को नहीं मिलने वाली है'


आगे बीजेपी पर हमला बोलते हुए जेडीयू विधायक ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में एक भी सीट यहां नहीं मिलने वाली है. बिहार में 40 सीटों में एक सीट भी बीजेपी को नहीं मिलने वाली है. यह नीतीश कुमार और लालू यादव का कमाल है. वहीं, बता दें कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सदन में साफ कर चुके हैं कि उन्हें सीएम बनने की कोई लालसा नहीं है. उन्होंने कहा कि जो जिस पद पर है वहां वह ठीक है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: तेज प्रताप की भविष्यवाणी से बीजेपी की बढ़ेगी बेचैनी, 2024 चुनाव को लेकर बताया NDA का फ्यूचर