पटना: सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू (JDU) के नेता गुलाम रसूल बलियावी (Gulam Rasool Balyawi) ने गुरुवार को विवादित बयान दिया था. अभी भी वो अपनी बातों पर अड़े हैं. शुक्रवार को गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि वह तो एक्सेप्ट करते हैं कि उन्होंने कहा है कर्बला बना देंगे. कर्बला को लोगों ने समझा क्या है. हम हुसैन वाले हैं. सब लुटा देंगे. गुलाम रसूल ने बयान देते हुए कहा कि मानवता और इंसानियत को नहीं लुटने देंगे. यही तो है कर्बला.


गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि बेटे लुट गए, खानदान लुट गया, घर फूट गया लेकिन मेरे इमाम ने क्या इंसानियत को टूटने दिया. इस वक्त देश में हमारे बच्चों को कोई भी किसी भी समय आतंकवादी के नाम पर उठा सकता है. हमारे बच्चे 18-20 साल की सजा काटकर बा-इज्जत बरी हो रहे हैं. कोई भी पैगंबर मोहम्मद की इज्जत पर हाथ डाल रहा है. हमारे बच्चे अगर प्रदर्शन करने चले जाएं तो गोली मार दी जा रही है. आगे कहा कि अब समय आ गया है कि दो कानून बनने चाहिए. एक, कि कोई भी व्यक्ति अगर पैगंबर मोहम्मद की इज्जत पर हाथ डाले तो उस पर देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए और एससी/एसटी एक्ट की तरह एक मुस्लिम सेफ्टी एक्ट बनना चाहिए.






हजारीबाग में कहा था- कर्बला बना दिया जाएगा


बता दें कि गुरुवार को गुलाम रसूल बलियावी ने झारखंड के हजारीबाग में एक रैली के दौरान कहा था कि अगर आका की इज्जत पर हाथ डाला तो शहरों को कर्बला बना दिया जाएगा. बलियावी ने राजनीतिक पार्टियों पर आरोप लगाया कि खुद को सेक्युलर बताने वाली किसी पार्टी ने नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग नहीं की.


यह भी पढ़ें- Watch: 'आप PM बनिएगा सर', समाधान यात्रा में किसान की बात सुन रुक गए नीतीश कुमार, देखिए आगे क्या हुआ