Jharkhand Elections: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सुगबुगाहट तेज हो गई है. जेडीयू इस बार मजबूती से झारखंड में चुनाव लड़ने की मूड में है. इस बीच झारखंड में बीजेपी और जेडीयू के बीच गठबंधन होने की बात कही जा रही है. वहीं, जेडीयू मंत्री जमा खान ने मंगलवार को बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि अगर झारखंड में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव होंगे तो वे वहां भी जीतेंगे.


जमा खान ने सीएम नीतीश की जमकर की तारीफ


जमा खान ने कहा कि झारखंड चुनाव को लेकर सीएम नीतीश कुमार का जो निर्णय होगा वो वहां के साथ-साथ बिहार की जनता भी मानेगी. बिहार में पहले ही नीतीश कुमार काम का तौर तरीका दिखा चुके हैं. बिहार, झारखंड सहित पूरे देश को परिवार समझ कर उन्होंने काम किया है उनके विचारधारा का पूरे देश में दूसरा नेता नहीं है. उन्होंने जात की नहीं जमात की बात की है.






झारखंड में जेडीयू की बीजेपी के साथ बन गई बात


वहीं, झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और जेडीयू के बीच गठबंधन पर जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि पार्टी ने आधिकारिक तौर पर बीजेपी के साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया है. चर्चाएं जारी हैं और नतीजे तय होने के बाद साझा किए जाएंगे. बता दें कि झारखण्ड में जेडीयू की बात बन गई है. बीजेपी ने गठबंधन करने के लिए हरी झंडी दे दी है. जल्द सीटों पर फैसला होगा. बीजेपी झारखंड प्रभारी और असम के सीएम ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी जेडीयू के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी.


ये भी पढ़ें: फिलहाल 9वीं अनुसूची में नहीं डाला जाएगा बढ़ा हुआ आरक्षण! तेजस्वी यादव की मांग पर JDU ने क्या कहा?