पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) के ट्वीट के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है. एस तरफ रोहिणी आचार्य ने इशारों-इशारों में सीएम नीतीश को आड़े हाथों लिया तो जेडीयू इस प्रकरण को हल्के में लेने की बात कह रही है. मंत्री जमा खान (Jama Khan) ने कहा कि लालू की बेटी रोहिणी आचार्य बच्ची है. छोटी बहन हैं. एक्स पर किसके बारे में लिखी यह मुझे नहीं पता न सीरियसली लेने की जरूरत है. लालू-तेजस्वी कुछ बोलते लिखते तब बवाल होता.


रोहिणी आचार्य के पोस्ट पर बवाल


वहीं, जेडीयू के एमएलसी खालिद अनवर ने कहा कि लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक्स पर जो लिखा उसको गंभीरता से जेडीयू नहीं ले रही है न लेंगे. बच्चों को जो मन में आता है लिख देते हैं. अगर बच्चों को गंभीरता से हम लोग लेने लगेंगे तो फिर सरकार कैसे चलाएंगे? बता दें कि रोहिणी आचार्य ने एक्स पर नाम लिए बिना सीएम नीतीश को आड़े हाथों लिया. उन्होंने लिखा कि 'समाजवादी पुरोधा होने का करता वही दावा है हवाओं की तरह बदलती जिनकी विचारधारा है.' हालांकि यह पोस्ट कुछ देर बाद उन्होंने डिलीट भी कर दिया.


जेडीयू और आरजेडी के बीच जंग!


वहीं, बिहार में राजनीति इन दिनों अपने चरम पर है. कहा जा रहा है कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. जेडीयू और आरजेडी इशारों-इशारों में एक दूसरे पर वार कर रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को कर्पूरी ठाकुर की जयंती के मौके पर 'परिवारवाद' को लेकर इशारों में आरजेडी और कांग्रेस पर निशाना साधा. वहीं, अब रोहिणी आचार्य के ट्वीट के बाद बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया है.


ये भी पढे़ं: Rohini Acharya: 'समाजवादी पुरोधा होने का करता वही दावा है...', लालू यादव की बेटी का नीतीश कुमार पर निशाना!