Mukesh Sahani Father Killed: 'जब वह डिप्टी सीएम थे तो...', तेजस्वी यादव के आक्रामक रवैये पर जेडीयू क्या बोली?
JDU Reaction: अपराध के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नीतीश सरकार पर इन दिनों लगतार हमलावर हैं. वहीं, बुधवार को तेजस्वी यादव के सवालों पर जेडीयू ने पलटवार किया है.
Mukesh Sahani Father Killed: वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की निर्मम हत्या से बिहार की सियासत गरमाई हुई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इस मुद्दे पर काफी आक्रामक हैं. नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोल रहे हैं और लगातार घेर रहे हैं. वहीं, इस पर जेडीयू कोटे के भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए बुधवार को कहा है कि चलिए अब तेजस्वी यादव को इतनी तो समझ आ गई है कि किसी के साथ घटना होती है तो कितनी तकलीफ होती है. जब वह डिप्टी सीएम थे तो क्या उस समय घटना नहीं होती थी? तो उस समय वह इस्तीफा क्यों नहीं दे दिए थे.
सभी अपराधी पकड़े जाएंगे जल्द- मंत्री
जयंत राज ने कहा कि बहुत ही दुखद घटना है. जिस तरह से हत्या हुई है मुकेश सहनी के प्रति हमलोग की संवेदना है. मुकेश सहनी हम लोग के साथ मंत्री रहे हैं. हम लोग को जो जानकारी मिली है कि कुछ अपराधी पकड़े गए हैं और पुलिस छानबीन कर रही है. जल्द ही सभी अपराधी पकड़े जाएंगे. जो भी अपराधी होंगे उनको सजा दिलाने काम सरकार करेगी और तेजी से कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इतना बड़ा राज्य है अगर कोई घटना घट जाती है तो ऐसा नहीं है कि कार्रवाई नहीं हो रही है. कार्रवाई तो हो ही रही है.
आगे उन्होंने कहा कि हम बता देना चाहते हैं कि नीतीश कुमार के राज्य में कोई भी अपराधी बचने वाला नहीं है. जो लोग सोच रहे हैं कि बच जाएंगे तो ऐसा नहीं है कि नीतीश कुमार के राज में कोई भी अपराधी बचने वाला है.
'कुछ भी बोल सकते हैं तेजस्वी यादव'
मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि तेजस्वी यादव कुछ भी बोल सकते हैं. उनके राज्य में जब वह पहले डिप्टी सीएम थे तो उस समय भी तो घटना घटती थी. क्या उस समय वह इस्तीफा दे देते थे? यह तो ऐसा ही बोलते रहते हैं. जिसका जो अधिकार है वह अपना काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि आज भी ट्रिपल मर्डर हुआ है उसमें भी जांच की जा रही है. इस मामले पर भी जल्द ही कार्रवाई की जाएगी और सभी अपराधियों को गिरफ्तार करके जल्द से जल्द सजा दिलाने का काम किया जाएगा.
ये भी पढे़ं: Jitan Sahani Murder: जीतन सहनी हत्याकांड को लेकर नित्यानंद राय और विजय कुमार सिंह का RJD पर पलटवार, जानें क्या कहा?