नालंदा: जिले के अस्थावां प्रखंड के उगावां और ओंदा पंचायत में शनिवार को एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Shrawon Kumar) और जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार (Kaushalendra Kumar) पहुंचे थे. वहीं, इस दौरान कौशलेंद्र कुमार ने केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले को एनडीए (NDA) का एजेंट बताया और कहा कि 'इंडिया' उनको खराब लग रहा है. वहीं, राज्यपाल द्वारा दिए गए भोज पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि राज्यपाल को अगर सभी सांसदों को भोज देना ही था तो पटना में भोज देते, दिल्ली में भोज देने का मतलब दूसरा है. हम लोग इसलिए दिल्ली में भोज कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए.
गिरिराज सिंह पर साधा निशाना
मंत्री श्रवण कुमार ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के ऊपर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब से केंद्र में गिरिराज सिंह मंत्री बने हैं, बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसके पूर्व में जब मध्य प्रदेश के तोमर मंत्री थे तो उनके द्वारा बिहार को 10 लाख पीएम आवास आवंटित किया गया था, लेकिन जब से बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह केंद्र में मंत्री बने हैं एक भी पीएम आवास बिहार को आवंटित नहीं किया गया है. मंत्री ने यह भी कहा कि विश्वास नहीं है यह आप पता कर सकते हैं.
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
बता दें कि नालंदा के अस्थावां प्रखंड के उगावां और ओंदा पंचायत में 58 लाख की लागत से कई योजनाओं का उद्घाटन किया गया था. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, नालंदा के जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार और जेडीयू के विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार पहुंचे हुए थे. इस दौरान लोगों की भीड़ जुटी हुई थी.