Bihar News: दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद एनडीए के नेता लगातार बिहार में बड़ी जीत का दावा कर रहे हैं. इसके साथ ही इंडिया गठबंधन को घेर रहे हैं. इसी कड़ी में जनता दल (यूनाइटेड) नेता केसी त्यागी का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन वर्तमान में मौजूद नहीं है. इसकी भविष्यवाणी जदयू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गठबंधन छोड़ने के समय कर चुके थे. यह केवल गलाकाट प्रतियोगिता है.


पीटीआई से बातचीत के दौरान जदयू नेता से पूछा गया कि जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा कि आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में कांग्रेस को खत्म किया और कांग्रेस ने AAP को खत्म किया, इसपर उन्होंने कहा कि अब लड़ाई क्षेत्रीय दलों के अस्तित्व और कांग्रेस पार्टी के वर्चस्व के बीच में है. केसी त्यागी से जब पूछा गया कि दिल्ली चुनाव का बिहार में क्या असर दिखाई देगा. इसपर उन्होंने कहा कि बिहार में इलेक्शन नहीं, सलेक्शन है.



बीजेपी ने भी इंडिया गठबंधन को घेरा
वहीं बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने भी इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ठीक ही कहा है कि कांग्रेस अपने सहयोगी दलों को नुकसान पहुंचा रही है. मैं तो कहता हूं कि कांग्रेस उच्च दर्जे का अंग्रेजी अमिबा है. वो (कांग्रेस) इतनी बड़ी परजीवी है कि जिसके ऊपर उसकी छत्रछाया पड़ती है अमरलती के जैसे उस वृक्ष को सूखा देती है. बिहार में वो (कांग्रेस) लालू यादव की राष्ट्रीय जनता दल को सूखाने में लगी हुई है. जातीय धार्मिक उम्माद का एजेंडा कांग्रेस ने अपना लिया है. 2025 में कांग्रेस लालू यादव की पार्टी का मूल्य रूप से सत्यानाश करेगी. 


अरविंद सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जहां भी गई है वो एक उच्च दर्जे के अमीबा के रोल में रही है. वो अपने साथ गठबंधन में रहने वाले दलों को समाप्त कर देती है.


यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव के ‘बिहार तो बिहार है’ वाले बयान पर JDU सांसद संजय झा का पलटवार, कहा- ‘सही बोल...’