पटना: बिहार की राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय परिषद की बैठक आयोजित की गई है. बैठक में नीतीश कुमार, ललन सिंह (Lalan Singh), आरसीपी सिंह (RCP Singh), केसी त्यागी (KC Tyagi), उपेन्द्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) समेत पार्टी के सभी सांसद, सभी राज्यों के प्रतिनिधि, जेडीयू कोटे के मंत्री और जिलाध्यक्ष मौजूद है. इस बैठक में दिल्ली में आयोजित जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पास हुए प्रस्ताव पर मुहर लगना है.
एनडीए में आराम से काम होगा
इधर, बैठक में शामिल होने पहुंचे पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी (KC Tyagi) ने एनडीए में कॉर्डिनेशन कमिटी बनाने की मांग की. जेडीयू नेता ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, " अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) और जॉर्ज फर्नांडिस के समय ऐसा हुआ था और बड़े आसानी से सारा काम होता था. हमें बहुत प्रसन्नता होगी, अगर राष्ट्रीय और राज्यीय स्तर पर एनडीए में कॉर्डिनेशन कमिटी बने. ऐसा होने पर जो बयान कभी-कभी इधर-उधर आते हैं, उन बयानों पर रोक लगेगी और एनडीए में आराम से काम होगा."
प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
वहीं, बैठक के संबंध में उन्होंने कहा, " दिल्ली में आयोजित पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जो एजेंडा तय हुआ था, जो प्रस्ताव पास हुए थे, उन्हीं सब प्रस्तावों पर बैठक में मुहर लगनी है. राष्ट्रीय परिषद द्वारा ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का अनुमोदन होना है. जातीय जनगणना वाला भी मुद्दा है, जो अब राष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है. यूपी और मणिपुर चुनाव को लेकर प्रस्ताव है. जनसंख्या नियंत्रण का मुद्दा है. बिहार में बिना जोर जबरदस्ती और प्रलोभन के जो काम हुआ है, वो वाकई बहुत अच्छा है. इन्हीं सब मुद्दों पर बात होगी. "
यह भी पढ़ें -
पटना की ‘धोखेबाज दुल्हन’, 7 वचन को 3 महीने में ही तोड़ा, हरकत ऐसी कि अब पति भी कर रहा अफसोस
बिहारः ‘बौखलाहट’ में CM नीतीश कुमार के कार्यकर्ता, BJP के पोस्टर को जलाया, जानें पूरा मामला