JDU Reaction: 'जब हम तीसरी बार...', लोकसभा चुनाव के एलान पर CM नीतीश की पार्टी का आया रिएक्शन
KC Tyagi Statement: लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद राजनीतिक दिग्गज प्रतिक्रियाएं देने शुरू कर दी हैं. वहीं, इस एलान पर जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि इस फैसले का हम स्वागत करते हैं.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की तारीखों की घोषणा पर जेडीयू (JDU) के मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी (K C Tyagi) ने शनिवार को प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के इस फैसले का हम स्वागत करते हैं. जनता दल यूनाइटेड और एनडीए के कार्यकर्ताओं के लिए यह त्योहार और उत्सव जैसा है. हम (बीजेपी और जेडीयू) सरकार बनाने के बाद इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. जब हम तीसरी बार 400 के पार होंगे.
लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए पूरी तरह है तैयार- मंत्री जमा खान
वहीं, मंत्री जमा खान ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए पूरी तरह तैयार है. नीतीश के नेतृत्व में बिहार में सभी 40 सीट एनडीए जीतेगा. 4 जून को देश में प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार केंद्र में बनेगी. नीतीश ने बतौर सीएम काफी काम किया है. गांव गांव तक विकास पहुंचा है. इसका लाभ लोकसभा चुनाव में एनडीए को बिहार में मिलेगा. सीट शेयरिंग का फॉर्मूला जल्द सामने आएगा. बिहार एनडीए में 6 दल हैं. बड़ा परिवार है. बातचीत सीट शेयरिंग पर चल रही है. पारस समेत सभी एनडीए में रहेंगे. कहीं कोई पेंच नहीं है.
देश में आचार संहिता से लागू
निर्वाचन आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों की घोषणा कर दी. इस बार चुनाव 19 अप्रैल से एक जून के बीच सात चरणों में होंगे और मतगणना चार जून को होगी. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 18वीं लोकसभा के गठन के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही देश में आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है. इसके साथ ही सरकार ऐसा कोई नीतिगत फैसला नहीं कर सकेगी, जो मतदाताओं के फैसले को प्रभावित कर सके. वहीं, बिहार में सातों चरण में चुनाव होगा.
ये भी पढ़ें: हाजीपुर लोकसभा सीट पर कब होगी वोटिंग? जहां पशुपति पारस और चिराग पासवान में मचा है घमासान