पटना: मणिपुर वायरल वीडियो (Manipur Viral Video) को लेकर देश में सियासत तेज हो गई है. वीडियो वायरल (Viral Video) होने के बाद बीजेपी सरकार निशाने पर आ गई है. इस मुद्दे को लेकर विपक्ष मोदी सरकार को घेर रहा है. वहीं, जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने गुरुवार को ट्वीट कर पीएम मोदी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि मणिपुर में 56+56 इंच सीने वाली डबल इंजन की सरकार है. इसके बाद भी वहां हिंसा और अत्याचार जारी है. इस मुद्दे पर देश के 56 इंच सीने वाले तथाकथित शेर चुप बैठे हैं, आखिर क्यों?


ललन सिंह ने पीएम मोदी पर साधा निशाना


ललन सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि 'मणिपुर में 56+56 इंच सीने वाली डबल इंजन की सरकार की छत्रछाया में राज्य के बहुसंख्यक शोषित-वंचित और गरीब तबके को पैरों तले रौंदा जा रहा है. महिलाओं पर अत्याचार की सारी हदें लांघ दी गई हैं, फिर भी देश के 56 इंच सीने वाले तथाकथित शेर चुप बैठे हैं, आखिर क्यों? मणिपुर की घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है. पता नहीं प्रधानमंत्री को मानवता के प्रति संवेदना है भी या नहीं! विदेशों में जाकर अपना जयकारा लगवाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश में महिलाओं के साथ हो रहा घोर अत्याचार क्यों नहीं दिखता है? डबल इंजन की सरकार वाले राज्य में महिलाओं के साथ शर्मसार करने वाली इस घटना पर अब तो मौन व्रत तोड़िए साहब.'



वीडियो वायरल होने के बाद सियासत गर्म


बता दें कि मणिपुर के सेनापति जिले के एक गांव में दो जनजातीय महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने और भीड़ द्वारा उनसे छेड़छाड़ करने संबंधी चार मई के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके बाद देश की सियासत गरमा गई है. मणिपुर में तीन मई से इंफाल घाटी में रहने वाले बहुसंख्यक मेइती समुदाय और पर्वतीय इलाकों में रहने वाले जनजातीय कुकी समुदाय के बीच जातीय झड़पें हो रही हैं. हिंसा में अब तक 160 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. वहीं. वीडियो वायरल मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपियों में से एक को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है.


ये भी पढ़ें: नाराज नहीं, तो फिर नीतीश कुमार बेंगलुरु की मीटिंग में क्यों नहीं बन पाए INDIA के संयोजक?