Mahua Moitra Row: मोइत्रा मामले को लेकर ललन सिंह के निशाने पर BJP, 'वाशिंग मशीन' का जिक्र करते हुए नाइंसाफी की कही बात
Lalan Singh Statement: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह कई मुद्दों को लेकर शनिवार को बीजेपी पर बिफरे. उन्होंने महुआ मोइत्रा मामले को लेकर कहा कि यह प्राकृतिक न्याय का तकाजा है.
पटना: दिल्ली से पटना पहुंचते ही जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर नवाब मलिक और महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) को लेकर बड़ा हमला बोला. उन्होंने शनिवार को कहा कि जो भी भ्रष्टाचारी है बीजेपी की वाशिंग मशीन में जाकर पवित्र हो जाते हैं. वहीं, महुआ मोइत्रा की सदस्यता खत्म किए जाने पर उन्होंने कहा कि यह प्राकृतिक न्याय का तकाजा है किसी को सजा दे रहे हैं तो उनको पर्याप्त मौका मिलना चाहिए. उनकी बात भी सुननी चाहिए. उनकी बात भी नहीं सुनी गई. ना कमेटी में उनकी बात सुनी गई और ना सदन के अंदर उनकी बात सुनी गई.
अमित शाह के बिहार आगमन पर बोले ललन सिंह
आगे ललन सिंह ने कहा कि नवाब मलिक पर दाऊद से संबंध होने के इतने गंभीर आरोप लगे थे. आज वे महाराष्ट्र में उनके साथ सरकार में हैं. अजीत पवार के गुट में हैं. भ्रष्टाचार से लड़ने का मोदी जी का संकल्प है, भ्रष्टाचार की बात करते हैं और जो भी भ्रष्टाचारी है बीजेपी में जाते ही वाशिंग मशीन में धुल जाते हैं. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार आ रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा कि सरकारी कार्य के लिए बिहार आ रहे हैं. इस पर क्या प्रतिक्रिया देना.
तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा की सदस्यता रद्द
बता दें कि संसद में पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा को एथिक्स कमेटी की सिफारिश के आधार पर शुक्रवार को लोक सभा की सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया. वहीं, 'कैश फॉर क्वेरी' के कथित आरोप में महुआ मोइत्रा के निष्कासन की घोषणा करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि यह सदन समिति के निष्कर्षों को स्वीकार करता है कि सांसद महुआ मोइत्रा का आचरण एक सांसद के रूप में अनैतिक और अशोभनीय था. इसलिए, उनका सांसद बने रहना उचित नहीं है.