पटना: जेडीयू (JDU) संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha)जेडीयू पर कई आरोप लगा रहे हैं. इसको लेकर जेडीयू में घमासान छिड़ा हुआ है. वहीं, उपेंद्र कुशवाहा के आरोपों पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने रविवार को कहा कि उपेंद्र कुशवाहा अनदेखी का बिल्कुल निराधार आरोप लगा रहे हैं. उनके मन में क्या है? ये नहीं पता है लेकिन सच्चाई तो उन्हें बोलना चाहिए. राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) और विधान परिषद चुनाव (Legislative Council Elections) से पहले मैं खुद उनसे व्यक्तिगत स्तर पर मिलकर बातचीत की थी.


पार्टी के मुद्दे पर पार्टी स्तर पर बात होनी चाहिए- ललन सिंह


ललन सिंह ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा जो भी बातें कर रहे हैं वह बिल्कुल गलत है. उनके मन में क्या है? और क्या सोच रहे हैं यह नहीं जानता हूं लेकिन लेकिन पार्टी से अगर कोई शिकायत है तो पार्टी स्तर पर बात होनी चाहिए. पार्टी की बातों को सार्वजनिक मुद्दा बनाना यह तो ठीक बात नहीं है. इससे तो लग रहा है कि उनके मन में कुछ चल रहा है. उपेंद्र कुशवाहा के मन में जो कुछ भी हो. कोई आगे की रणनीति भी बना रहे हो लेकिन सही तो बोलना चाहिए.


'उपेंद्र कुशवाहा सच्चाई से बात रखनी चाहिए'


जेडीयू अध्यक्ष ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा कह रहे हैं कि वो संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हूं लेकिन उनसे किसी बात की राय नहीं ली जाती है. इस पर उनसे मैं कहना चाहूंगा कि राज्यसभा का चुनाव के समय, राजसभा उप चुनाव के समय और विधान परिषद चुनाव से पहले नाम चयन करने की घोषणा करने के संबंध में मैं खुद उनसे जाकर उनके घर पर मिला था. इस संबंध में उनसे चर्चा भी हुई थी. इस बात को तो उन्हें सच्चाई से बोलना चाहिए.


ये भी पढ़ें: Chirag Paswan: चिराग ने पूछा CM नीतीश से ऐसा सवाल, क्या दे पाएंगे मुख्यमंत्री जवाब? बिहार की जनता से भी की बड़ी अपील