Bihar Politics: पूर्व सांसद के 'टैबलेट' वाले बयान पर आई ललन सिंह की प्रतिक्रिया, अरुण कुमार को बताया टुटपुंजिया आदमी
Lalan Singh Statement: पूर्व सांसद अरुण कुमार के बयान पर बिहार की सियासत में भूचाल मचा हुआ है. वहीं, इसको लेकर रविवार को पत्रकारों के सवाल पर ललन सिंह ने जवाब दिया.
पटना: जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) पर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लेकर पूर्व सांसद अरुण कुमार (Arun Kumar) ने गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ललन सिंह मुख्यमंत्री के खाने में टैबलेट मिलाकर दे रहे हैं जिसके चलते नीतीश कुमार की मेमोरी लॉस हो गई है. अरुण कुमार के इस आरोप के बाद बिहार में सियासत गरमा गई है. वहीं, इस पर ललन सिंह ने रविवार को प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि किसी भी टुटपुंजिया आदमी के बातों का जवाब नहीं देते हैं. पत्रकारों को जवाब देते उन्होंने कहा कि आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है, लेकिन मेरे लिए नहीं है. उनको जो मन में आए कहें.
नीतीश कुमार पर साधा था जमकर निशाना
पूर्व सांसद अरुण कुमार ने शनिवार को कहा कि नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति खराब हो गई है जिसके कारण नीतीश कुमार जनता दरबार में गृह मंत्री को खोजने लगते हैं. क्राइम से जुड़ा हुआ मामला लेकिन यह भूल जाते हैं कि बिहार के गृह मंत्री खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही हैं. मुख्यमंत्री कभी नेताओं को पकड़कर सिर में सिर टकराने लगते हैं तो कभी नेताओं का पैर पकड़ लेते हैं. अरुण कुमार ने ललन सिंह पर हमला करते कहा कि यह वही लोग हैं जो लालू यादव को चारा घोटाला मामले में जेल भेजने में मुंशी का काम कर रहे थे. अब वही मुंशी जेडीयू को समाप्त करना चाहते हैं और नीतीश कुमार को किनारे करने में लगे हुए हैं.
अरुण कुमार के बयान पर बिहार की सियासत गरमाई
बता दें कि पूर्व सांसद अरुण कुमार के बयान के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है. इसको लेकर खूब बयानबाजी रही है. इसके साथ ही विपक्ष लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर है. वहीं, पूर्व सांसद अरुण कुमार के आरोप पर ललन सिंह ने रविवार को प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इस मुद्दे को तवज्जो नहीं दिया.
ये भी पढ़ें: 'CM नीतीश के खाने में टैबलेट मिलाकर दे रहे ललन सिंह', मुख्यमंत्री के पुराने साथी अरुण कुमार का JDU नेता पर हमला