पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) शनिवार को मधुबनी पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने महागठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) रविवार को दिल्ली रवाना होने के लिए पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे. इस दौरान मीडिया के कर्मियों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के तेल और पानी वाले बयान पर उनसे सवाल पूछे. इस पर गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसते उन्होंने कहा कि चार बार ताली बजवा रहे थे तो जनता कितनी ताली बजा रही थी. ये सब तमाशा देखते रहिए. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नकली भविष्यवक्ता हैं.


सीएम नीतीश ने दी थी प्रतिक्रिया


वहीं, अमित शाह के बयानों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा कि हम उनलोगों की किसी बात पर ध्यान नहीं देते हैं. उनको कोई ज्ञान नहीं है. बिहार में कितना ज्यादा विकास हुआ है. बिहार में कितना काम हो रहा है इसकी कोई जानकारी उनलोगों को है? उनलोगों को देश की भी कोई जानकारी नहीं है. उनलोगों का कोई वैल्यू नहीं है. केवल उल्टा सीधा बोलना है. आज कल वे लोग परेशान हैं, घबराहट में हैं क्योंकि हम विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने में लगे हैं. 


'लालू-नीतीश की जोड़ी तेल पानी वाली है'


बता दें कि मधुबनी के झंझारपुर के ललित कर्पूरी मैदान में शनिवार को आयोजित बीजेपी की विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार की महागठबंधन सरकार पर जमकर बरसे. अमित शाह ने नीतीश कुमार को कहा कि तेल पानी एक नहीं हो सकता है. ये आपको भी डुबाने वाला है. लालू-नीतीश की जोड़ी तेल पानी वाली है. वहीं, इस बयान को लेकर बिहार में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. जेडीयू ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.


ये भी पढ़ें: Amit Shah को लेकर नीतीश कुमार की टिप्पणी पर सम्राट चौधरी ने CM को दी नसीहत, कहा- जो 16 भर हैं, वो हमें सीखाने चलते हैं