पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को बिहार एसएससी (BSSC Andolan)अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया गया है. छात्रों ने एसएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर बवाल किया था. इस दौरान पुलिस और छात्रों में झड़प हुई. कई छात्र घायल हो गए. इधर, जेडीयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह (Lalan Singh) ने पुलिस लाठीचार्ज पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पहली बार हुई है क्या लाठीचार्ज. ये सब तो होते ही रहता है. इसका क्या मतलब है? प्रदेश में पहली बार लाठी चार्ज हुई है तो बात हो न.
ललन सिंह की अजीब प्रतिक्रिया
आगे कहा कि अगर कोई कानून तोड़ता है तो गलत है न. वैसे मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है कि कहां लाठीचार्ज की गई है और कहां नहीं की गई है. देश में या प्रदेश में पहली बार लाठीचार्ज नहीं हुई है न. देश में कानून को कहीं भी तोड़ने की इजाजत नहीं है. इसे अगर कोई तोड़ता है तो उसे देखना तो पड़ेगा. ललन सिंह के इस बयान पर फिर से हलचल मच सकती है. ललन सिंह ने आगे कहा कि कोई भी अगर इस तरह करता है तो कानून स्थापित करना पड़ता है. प्रजातांत्रिक तरीके से अपनी बात रखने का राइट हर किसी के पास है. इधर, एक तरफ जंगल राज है तो दूसरी तरफ कानून राज है. तुम कौन सा राज ढूंढ रहे हो.
बीजेपी ने सरकार पर बोला था हमला
बुधवार को नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा था कि बीजेपी छात्रों के साथ है. इस कड़ाके की ठंड में बिहार सरकार अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज करवा रही है. वो नौकरी मांग रहे और उनको लाठी मिल रही है. छात्रों के साथ बहुत गलत हो रहा है. बता दें कि एसएससी परीक्षा की प्रथम पाली रद्द कर दी गई थी. पेपर लीक हुआ तो खूब बवाल मचा. अब दूसरी और तीसरी पाली की परीक्षा को रद्द करने की मांग की जा रही है. पटना के डाकबंगला चौराहे से लेकर एग्जीबिशन रोड तक छात्रों ने भारी बवाल किया था. इसी पर जेडीयू नेता ने बुधवार को प्रतिक्रिया दी थी.