पटना: 'इंडिया' गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) में जेडीयू (JDU) को लेकर कहा जा रहा है कि सीटिंग सीट छोड़ने को तैयार नहीं है. इस पर जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने बुधवार को प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अभी तो जो सीटिंग सीट है, सीट का बंटवारा जब होगा तब सब कुछ पता चल जाएगा. घटक दल के साथ सीट शेयरिंग की बात होगी. बातचीत चल रही है. वहीं, 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन (Ram Temple Inauguration) के दिन उत्तर प्रदेश में शराबबंदी लागू कर दी गई है. इस पर ऐसे उन्होंने कहा कि सबको अनुकरण करना चाहिए. हम सब लोग राम को मानते हैं.
जेडीयू सीट बंटवारे को लेकर सख्त नजर आ रही है
जीतन राम मांझी ने कहा था खरमास के बाद खेला होगा. इस पर ललन सिंह ने कहा कि उनको गंभीरता से मत लीजिए. बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन में लोकसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे का मामला सुलझ नहीं सका है. जेडीयू जहां जल्दी सीट बंटवारे को लेकर सख्त नजर आ रही है, वहीं, कांग्रेस इत्मीनान है. जेडीयू के प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर कई नेता जल्दी सीट बंटवारे को लेकर आगे बढ़ने की बात कह चुके हैं. जेडीयू की ओर से यहां तक कहा जा चुका है कि अगर नीतीश कुमार का सुझाव माना जाता तो कभी का सीट बंटवारा हो जाता.
जेडीयू सीटिंग सीट पर समझौता करने के मूड में नहीं!
वहीं, जेडीयू के नेता और बिहार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि अगर जल्द सीट बंटवारा नहीं हुआ तो गठबंधन को नुकसान उठाना पड़ सकता है. बता दें कि जेडीयू के कई नेता 'इंडिया' गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर थोड़ा असहज महसूस कर रहे हैं. जेडीयू के कई दिग्गज बराबर कह रहे हैं कि गठबंधन में सीट शेयरिंग में काफी देरी हो रही है. नीतीश कुमार के अनुसार सब हुआ होता तो कब का सीट शेयरिंग हो गया होता. इसके साथ ही जानकारी के अनुसार जेडीयू सीटिंग सीट पर समझौता करने के मूड में नहीं है. 16 सीट से कम पर नहीं मान रही है.
ये भी पढ़ें: JDU Statement: सीट शेयरिंग में देरी होने पर I.N.D.I.A को लेकर JDU में कश्मकश, श्रवण कुमार बोले- '...दिक्कत हो रही है'