पटना: मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने पर जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने शुक्रवार को प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ट्वीट कर खुशी जताई. इस फैसला पर उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय को धन्यवाद और राहुल गांधी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि अंततोगत्वा न्याय की ही जीत होती है. बता दें कि उच्चतम न्यायालय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल करने का मार्ग प्रशस्त करते हुए मोदी उपनाम को लेकर की गई टिप्पणी के संबंध में 2019 में उनके खिलाफ दर्ज आपराधिक मानहानि मामले में शुक्रवार को उनकी दोषसिद्धि पर रोक लगा दी.


"न्याय स्थापित करने के लिए माननीय सर्वोच्च नयायालय को सलाम'


ललन सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि 'राहुल गांधी जी को बधाई. माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश ने साबित कर दिया कि अंततोगत्वा न्याय की ही जीत होती है. न्याय स्थापित करने के लिए माननीय सर्वोच्च नयायालय को सलाम.



‘मोदी उपनाम’ से जुड़ा है मामला


बता दें कि उच्चतम न्यायालय ने ‘मोदी उपनाम’ को लेकर की गई कथित विवादित टिप्पणी के संबंध में 2019 में दायर आपराधिक मानहानि मामले में राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगाते हुए शुक्रवार को उनकी लोकसभा की सदस्यता बहाल करने का रास्ता साफ कर दिया. शीर्ष अदालत ने गुजरात उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देने वाली राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई के दौरान यह आदेश दिया. इस फैसले के आने पर बिहार सहित देश भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. वहीं, उच्च न्यायालय ने ‘मोदी उपनाम’ से जुड़े मानहानि के मामले में कांग्रेस नेता की दोषसिद्धि पर रोक लगाने के अनुरोध वाली उनकी याचिका खारिज कर दी थी. इसके बाद राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे.


ये भी पढ़ें: राहुल गांधी पर SC के फैसले पर तेजस्वी बोले- 'अगर BJP के दुष्प्रचारी तंत्र को झटका नहीं लगता तो...'