JDU ने संकेत से विपक्ष के PM कैंडिडेट पर किया स्टैंड साफ, ललन सिंह के CM नीतीश वाले बयान से क्या 'इंडिया' में होगी रार?
Lalan Singh Statement: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सीएम नीतीश कुमार को लेकर सोमवार को बड़ा बयान दिया. विपक्ष के पीएम कैंडिडेट के मुद्दे पर इशारों-इशारों में वो बहुत कुछ कह गए.
![JDU ने संकेत से विपक्ष के PM कैंडिडेट पर किया स्टैंड साफ, ललन सिंह के CM नीतीश वाले बयान से क्या 'इंडिया' में होगी रार? JDU leader Lalan Singh statement regarding Nitish Kumar as PM candidate in India alliance JDU ने संकेत से विपक्ष के PM कैंडिडेट पर किया स्टैंड साफ, ललन सिंह के CM नीतीश वाले बयान से क्या 'इंडिया' में होगी रार?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/11/779e18343d16329ed96f0db958e582d11694443644653624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बीजेपी (BJP) 'इंडिया' गठबंधन (India alliance) में पीएम उम्मीदवार (PM Candidate) को लेकर लगातार विपक्षी नेताओं को घेरती रही है. इस सवाल को 'इंडिया' के नेता टालते हुए नजर आते हैं. वहीं, नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू (JDU) एक्स पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) का वीडियो शेयर कर अपने स्टैंड का संकेत दे दी है. इस वीडियो में ललन सिंह नीतीश कुमार की जमकर तारीफ कर रहे हैं. साथ ही कहते नजर आ रहे हैं कि आप सभी ने एक ऐसा नेता इस देश को, बिहार को दिया है जो बिहार का नेतृत्व तो कर ही रहे हैं. इसके अलावा आज पूरे देश का नेतृत्व करने के लिए खड़ा है.
पूरी ईमानदारी से नीतीश कुमार ने सेवा की है- ललन सिंह
नीतीश कुमार को लेकर आगे ललन सिंह ने कहा कि यहां से विधायक रह चुके हैं. पांच बार सांसद भी रह चुके हैं. सांसद रहते भारत सरकार में रेल मंत्री, कृषि मंत्री और परिवहन मंत्री रहें. इतने दिन तक केंद्रीय मंत्री रहते आज तक किसी में साहस नहीं हुआ कि नीतीश कुमार के कपड़े पर दाग दिखा दे. पूरी ईमानदारी से नीतीश कुमार ने सेवा की है. इसके साथ ही 17 साल से बिहार के मुख्यमंत्री हैं.
'किसी में साहस नहीं कि नीतीश कुमार पर कोई उंगली उठाए'
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज तक किसी में साहस नहीं हुआ कि नीतीश कुमार पर कोई उंगली उठाए. नीतीश कुमार का एक ही धर्म है कि वो सेवा-भाव से काम करते हैं. नीतीश कुमार का मानना है कि जब तक इस गद्दी पर सार्वजानिक जीवन में हैं तो लोगों की सेवा करेंगे और कर रहे हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)