JDU नेता ने प्रशांत किशोर पर कसा तंज, कहा- संन्यास की तैयारी करिए, आपकी कहानी...
जेडीयू नेता ने कहा कि ममता दीदी हार के बाद आपकी आरती उतार कर माला तो नहीं ही जपेंगी, निकलेंगी ही. इसलिए बेहतर है कि पहले से ही संन्यास की घोषणा करके रखिये. वैसे भी बुद्धिमान आदमी भविष्य की बात जल्दी समझ लेता है.
पटना: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 की तैयारियों के बीच जेडीयू नेता सह प्रवक्ता अजय आलोक ने प्रशांत किशोर पर तंज कसा है. जेडीयू नेता ने सोमवार को एक वीडियो जारी कर कहा कि प्रशांत किशोर की संन्यास की तैयारी कर के रख लीजिए. अब आपकी कहानी खत्म होने को है.
जेडीयू नेता ने कहा, " वैसे भी आपके पास उपाय क्या बचेगा भाई, अब देखिए बीजेपी ने निकाल दिया, जेडीयू ने निकाल दिया, कांग्रेस ने निकाल दिया, डीएमके ने भी निकाल दिया, तो ममता दीदी हार के बाद आरती उतार कर माला तो नहीं ही जपेंगी, निकलेंगी ही. इसलिए बेहतर है कि पहले से ही संन्यास की घोषणा करके रखिये. वैसे भी बुद्धिमान आदमी भविष्य की बात जल्दी समझ लेता है. आपकी तो कहानी खत्म है."
गौरतलब है कि बिहार में एनडीए गठबंधन के तहत सरकार बनाने के बाद अब जेडीयू पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ने की तैयारी में है. इस संबंध में पश्चिम बंगाल जेडीयू के प्रभारी गुलाम रसूल बलियावी ने बीते दिनों कहा था कि जनता दल यूनाइटेड पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ेगी. चुनाव लड़ने के लिए 75 सीटों को चिन्हित किया गया है.
जेडीयू के पश्चिम बंगाल प्रभारी विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी ने कहा था कि वे लगातार बंगाल इकाई से संपर्क में हैं. पार्टी बंगाल चुनाव को लेकर तैयारी कर रही है. हमारी पार्टी 75 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, वैसे सीटों को चिन्हित किया गया जो बिहार से सटे हैं. उन्होंने बताया कि जल्द ही बंगाल इकाई के नेता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेगी. नेताओं की मीटिंग में सब कुछ तय हो जाएगा.
जेडीयू नेता गुलाम रसूल बलियावी ने कहा था कि बंगाल में चुनाव लड़ने के संबंध में बीजेपी से बात होगी. अगर सहमति नहीं बनी, तो हम 75 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. जेडीयू, बीजेपी की सहयोगी दल है, लेकिन पहले भी हम झारखंड में अलग होकर चुनाव लड़े हैं. ऐसे में पश्चिम बंगाल में अगल होकर चुनाव लड़ने में कहीं कोई परेशानी नहीं है.
यह भी पढ़ें -
बंगाल चुनाव: प्रशांत किशोर की बड़ी भविष्यवाणी, बोले- BJP का दहाई का आंकड़ा पार करना भी मुश्किल RJD की समीक्षा बैठक के लिए JDU ने तैयार की सवालों की फेहरिश्त, कहा- इन बिंदुओं पर मंथन की जरुरत