पटना: केंद्र सरकार और सोशल मीडिया एप ट्विटर के बीच विवाद जारी है. इसी विवाद के बीच बुधवार को जेडीयू नेता और प्रवक्ता निखिल मंडल ने बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. ट्विटर पर एक्टिव नेता प्रतिपक्ष अक्सर जेडीयू नेताओं के निशाने पर रहते हैं. इसी क्रम में फिर एक बार जेडीयू नेता ने उनपर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अगर वाकई देश में ट्विटर बैन हो गया तो तेजस्वी का क्या होगा, वो तो केवल ट्विटर पर ही दिखते हैं.
जेडियू नेता ने कही ये बात
जेडीयू प्रवक्ता ने ट्वीट कर कहा, " अगर सचमुच ट्विटर बंद हो गया इंडिया में तो ट्विटर बॉय तेजस्वी का क्या होगा? एक मात्र जगह तो है जहां तेजस्वी बाबू 365 दिन नजर आते हैं, वरना बाकि तो सभी जानते हैं तेजस्वी भगोड़ा है." इससे पहले उन्होंने तेजस्वी यादव के फेसबुक लाइव आने पर ट्वीट कर हमला बोला था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, " कहीं बिहार के लोग तेजस्वी का चेहरा भुला ना जाए इसलिए समय समय पर लाइव आते रहते है. चलिए ये भी अच्छा है."
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, भारत सरकार ने सभी सोशल मीडिया एप्स के लिए गाइडलाइंस जारी की है, जिसे सभी को फॉलो करना है. लेकिन सोशल मीडिया एप ट्विटर का कहना कि नए गाइडलाइंस से यूजर्स के प्राइवेसी पर असर पड़ेगा. इस बात का खंडन करते हुए सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा, "ट्विटर का हालिया बयान दुनिया के सबसे बड़ें लोकतंत्र पर अपनी शर्तें थोपने का प्रयास है. कंपनी उन रेग्युलेशंस का पालन करने से इनकार कर रही है, जिनके आधार पर उन्हें आपराधिक जिम्मेदारी से सुरक्षा मिलती है. कंपनी जानबूझकर भारत की कानून व्यवस्था को कमजोर करने का प्रयास कर रही है."
यह भी पढ़ें -
शर्मनाक: जिस महिला का बेटी ने अकेले किया था अंतिम संस्कार, उसके भोज में शामिल हुए सैकड़ों लोग
प्रेमिका की शादी किसी और से होता देख भड़का प्रेमी, मंडप पर ही होने वाले दूल्हे पर किया एसिड अटैक