PM Vishwakarma Scheme पर महगठबंधन ने ली चुटकी, पूछा- 'यह अब कब दीजिएगा? जब 4 से 5 महीने आपकी नौकरी...'
Reaction on PM Vishwakarma Scheme: पीएम विश्वकर्मा योजना पर जेडीयू और आरजेडी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा . आरजेडी नेता ने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछली रोटी खाई है.

पटना: केंद्र की विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Scheme ) पर जेडीयू (JDU) और आरजेडी (RJD) ने मोदी सरकार को घेरा. जेडीयू के नेता नीरज कुमार (Neeraj Kumar) ने रविवार को विश्वकर्मा योजना पर केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह अब कब दीजिएगा? 2023 में जब चार से पांच महीने आपकी नौकरी बची है. वहीं, आरजेडी नेता शक्ति सिंह यादव (Shakti Singh Yadav) ने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछली रोटी खाई है. क्या दे रही हैं सिर्फ ₹15000, वह भी अभी कागज पर है. इसको लागू होते-होते समय लगेगा. वह भी चुनाव के समय में यह लागू किए हैं. 'बिहार है भाई उड़ते चिड़िया को हल्दी लगाते हैं यहां' जो बिहार में 15 साल पहले होता है उसे अब ये लोग दिखाते हैं.
भारतीय जनता पार्टी सनातन धर्म विरोधी है- नीरज कुमार
नीरज कुमार ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सनातन धर्म विरोधी है. बीजेपी ने संकल्प लिया था कि 2022 तक गंगा स्वच्छ करेंगे, लेकिन गंगा में अभी तक गाद भरा हुआ है. पितृ पक्ष में किसको ठग रहे हैं? आप तो अडानी और अंबानी के मित्र हैं. बिहार में 2011 से ही कामगार शिल्पकार योजना चालू किया गया था. गंगा मैया ने बुलाया है नरेंद्र मोदी ने कहा था और गंगा मैया में गाद भरा हुआ है यही इन लोगों का सनातन है.
'पारंपरिक कारीगरों और श्रमिकों का अपमान है'
आरजेडी नेता शक्ति सिंह यादव ने गिरिराज सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि वो केंद्रीय मंत्री हैं और बिहार से आते हैं. उनको जानकारी रखनी चाहिए. पूरी बात की. विश्वकर्म योजना में ₹15000 ही सरकार नहीं देती है उसके लिए क्षतिपूर्ति की भी योजना रहती है. वहीं, बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार को कहा है कि नीतीश सरकार ने बिहार में पीएम विश्वकर्मा योजना के उद्घाटन कार्यक्रम से किनारा कर लिया. यह समाज के पिछड़े तबके के शिल्पकारों, पारंपरिक कारीगरों और श्रमिकों का अपमान है.
ये भी पढ़ें: Giriraj Singh: अमित शाह पर CM नीतीश के 'अंड बंड' वाले बयान पर बिहार की सियासत गरमाई, गिरिराज ने जमकर सुनाया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

