JDU Reaction: अमित शाह के बयान पर JDU बौखलाई, नीरज कुमार बोले- गृह मंत्री बोलने में शर्म आती है
Politics On Amit Shah Rally: मधुबनी में अमित शाह के बयान के बाद बिहार की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. वहीं, इस पर जेडीयू नेता नीरज कुमार ने प्रतिक्रिया दी है.
पटना: जेडीयू (JDU) के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार (Neeraj Kumar) ने शनिवार को प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने गृह मंत्री पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री बोलने में शर्म आती. हमें यह कैसे गृह मंत्री हैं. यह कितने दोहरे चरित्र के लोग हैं. मिथिला की धरती जहां ये लोग जय श्री राम बोलते हैं, लेकिन अब सियाराम बोल रहे हैं. यह मिथिला की धरती है ये सियाराम बोल रहे हैं. जगत जननी सीता माता और राम को अगर मानते हैं तो यह सीता माता के मंदिर बनाने के लिए उन्होंने एक रुपये तक नहीं दिया. आज मतलब साफ हो गया कि दरभंगा में एम्स नहीं बनने वाला है. इससे पहले अमित शाह ने दरभंगा में एम्स बना दिया था, लेकिन अब पता चल गया कि एम्स दरभंगा में नहीं है.
जी-20 पर बोले नीरज कुमार
नीरज कुमार ने कहा कि ये जी-20 का श्रेय लेने में लगे हैं. जी-20 की बात ये लोग करते हैं, लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन को बोलने तक नहीं दिया गया. वियतनाम जाकर उन्होंने कहा कि मीडिया को स्वतंत्र और ह्यूमन राइट्स पर आपको ध्यान देना चाहिए. बिहार में बाढ़ की चिंता का कोई मतलब नहीं है कि नेपाल देश के प्रधानमंत्री चार बार जाते हैं, लेकिन नेपाल सरकार से अभी तक कोई भी समझौता नहीं करते हैं. बिहार में कितनी विपदा होती है जब बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होती है.
'हम संविधान बचाने वाले लोग हैं'
जेडीयू नेता बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों का अगर विकास हुआ तोड़ने का भी आपके कलंक लगता है. यह सब फर्जी सनातनी है. नेशनल क्राइम ब्यूरो का आंकड़ा उपलब्ध है. हमारे प्रदेश की क्राइम रिपोर्ट इनके स्टेट से बहुत कम है. हम संविधान बचाने वाले लोग हैं. वहीं, शिक्षा मंत्री के बयान पर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी और बिहार के मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया है कि शिक्षा मंत्री का बयान का कोई समर्थन नहीं करता.
अमित शाह से पूछे सवाल
आगे कुमार ने कहा कि जय प्रकाश स्टेडियम में अमित शाह भाषण दे रहे हैं और क्या जय प्रकाश नारायण भारत रतन के पात्र नहीं हैं? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब प्रकाश नारायण को भारत रत्न देने की बात कही थी. यह कहते हैं कि छुट्टी का दिन कम किया गया है. गुजरात में छठ में छुट्टी क्यों नहीं दिलाते हैं?
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 में BJP की वापसी के सवाल पर राबड़ी देवी का सीधा जवाब, कहा- 'कितने मोदी आएंगे और...'