(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Parliament Special Session: संसद के विशेष सत्र को लेकर केंद्र पर भड़की JDU, नीरज कुमार ने मोदी सरकार को बताया हिंदू विरोधी
JDU Reaction: संसद के विशेष सत्र को 18-22 सितंबर तक बुलाया गया है. इसको लेकर बिहार में राजनीति गरमा गई है. वहीं, इस मुद्दे पर जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने शनिवार बयान दिया.
पटना: जेडीयू (JDU) प्रदेश कार्यालय में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार, अभिषेक झा और अंजुम आरा की ओर से शनिवार को संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए नीरज कुमार (Neeraj Kumar) ने कहा संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है. हिंदू विरोधी सरकार ने हिंदुओ के पर्व गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के समय संसद का विशेष सत्र बुला रहे हैं. कौन है हिंदू विरोधी? नीरज कुमार (Parliament Special Session) ने कहा हम जानना चाहते हैं गणेश चतुर्थी के समय संसद का विशेष सत्र क्यों बुलाया गया?
'फैसला संसदीय मामले की कैबिनेट कमेटी करती है'
नीरज कुमार ने सवाल पूछते हुए कहा कि देश के संसद के अपमान का यह कौन सा संस्कार बीजेपी (BJP) को है. आजाद हिंदुस्तान की पहली सरकार है जो किसी कानून पर बहस करने या फिर नया कानून बनाने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने के बाद चर्चा में है. संसदीय कार्य मंत्री ने ट्वीट के माध्यम से बता रहे हैं. क्या ढक्कन हैं आप? संविधान के अनुच्छेद 85 ए में है कि कैबिनेट की सलाह पर देश के राष्ट्रपति कभी भी संसद का सत्र बुला सकते हैं. फैसला संसदीय मामले की कैबिनेट कमेटी करती है. नौ मंत्रालय के मंत्री इसके सदस्य होते हैं इनके द्वारा लिया गया फैसला राष्ट्रपति के पास भेजा जाता है और अंत में राष्ट्रपति मंजूरी देते हैं.
नीरज कुमार ने मोदी सरकार से पूछे सवाल
जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि संसदीय कार्य मंत्री बताए कि कब बैठक हुई? नव विभागों के मंत्रियों की जो समिति है आखिर इसकी बैठक कब हुई? जो बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का संविधान कहता है उसका क्या हुआ. बता दें कि संसद का विशेष सत्र 18-22 सितंबर तक बुलाया गया है. इसको लेकर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें: One Nation One Election पर CM नीतीश की दो टूक, मोदी सरकार के समर्थन के सवाल पर कहा- 'देखेंगे हाउस में...'