JDU Reaction: तेजस्वी के साथ शार्प शूटर की तस्वीर पर JDU ने RJD को दी नसीहत, नीरज कुमार बोले- 'अपराधी का कोई जाति...'
Tejashwi Yadav: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल होने के बाद तेजस्वी यादव एनडीए के निशाने पर आ गए हैं. इस तस्वीर में तेजस्वी यादव के मंच पर सीवान का एक शार्प शूटर दिख रहा है.
पटना: पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की सीवान रैली के बाद बिहार की राजनीति में बवाल मच गया है. दरअसल, सीवान में गुरुवार को तेजस्वी के मंच की एक तस्वीर में शार्प शूटर मोहम्मद कैफ उर्फ बंटी (Mohammad Kaif) भी दिख रहा है. इसको लेकर एनडीए (NDA) के नेता आरजेडी (RJD) पर हमलावर हैं. जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार (Neeraj Kumar) ने शुक्रवार को कहा कि सीवान में हिन्दुस्तान अखबार के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या हुई थी. जांच केंद्रीय एजेंसियां कर रही थी. मोहम्मद कैफ उर्फ बंटी शूटर का नाम उसमें आया था. वह कल तेजस्वी के साथ राजनीतिक मंच पर सीवान में दिखा.
गेस्ट हाउस में दिखा. अपराधी को इस तरह का सम्मान नहीं दिया जाता है. अपराधी का कोई जाति धर्म नहीं होता. अपराधी...अपराधी ही होता है.
तेजस्वी उसी दौर को वापस लाना चाहते हैं- मंत्री प्रेम कुमार
वहीं, इस पर बीजेपी कोटे से मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि अपराधी का तेजस्वी के साथ रैली में मंच पर दिखना दुर्भाग्यपूर्ण है. आरजेडी के 15 साल के शासनकाल में अपराधियों का बोलबाला था. तेजस्वी उसी दौर को वापस लाना चाहते हैं. अपराधों के सहारे उन लोगों की सियासत चलती है.
तस्वीर वायरल होने के बाद सियासत गरमाई
बता दें कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा के दौरान गुरुवार को सीवान पहुंचे थे. इस दौरान मंच पर तेजस्वी के साथ शार्प शूटर, कुख्यात अपराधी मोहम्मद कैफ उर्फ बंटी की एक तस्वीर वायरल हो गया. इसके साथ ही दूसरी तस्वीर में मोहम्मद कैफ तेजस्वी यादव को बुके देकर स्वागत करते दिख रहा है. तस्वीर वायरल होने के बाद बिहार की राजनीति में बयानबाजी शुरू हो गई है. इस पर एनडीए के नेता जमकर तेजस्वी यादव पर हमला बोल रहे हैं.
मोहम्मद कैफ का रहा है आपराधिक इतिहास
वहीं, मोहम्मद कैफ उर्फ बंटी का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास रहा है. मोहम्मद कैफ सीवान के चर्चित पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में जेल भी जा चुका है. उसके बाद वो मो. शहाबुद्दीन जो सीवान के पूर्व सांसद थे उनके भगिना मोहम्मद यूसुफ के हत्याकांड में भी जेल जा चुका है.
ये भी पढे़ं: Jan Vishwas Yatra: तेजस्वी के साथ दिखा शार्प शूटर, सीवान में पत्रकार हत्याकांड में जा चुका है जेल, BJP भड़की