बिहार: अस्पतालों की 'बदहाली' पर हमलावर RJD को जेडीयू नेता का जवाब, 'नीतीश इफेक्ट' का पढ़ाया पाठ
पूर्व मंत्री और जेडीयू नेता नीरज कुमार ने ट्वीट कर कहा, " अब न्यायालय से पुरुस्कृत घोटाला शिरोमणि भी लाठी के बजाय कलम और डॉक्टरों को बिहार से भगाने के बदले स्वास्थ्य सेवा की बात करने लगे हैं. यही है नीतीश इफेक्ट."
पटना: कोरोना की दूसरी लहर में बिहार की स्वास्थ्य व्यस्वस्था चरमरा गई है. सूबे के अमूमन हर जिले से अस्पतालों के कुव्यवस्था की तस्वीर सामने रही है. खासकर बीते कुछ दिनों से सूबे के बदहाल अस्पतालों, पीएचसी, एपीएचसी समेत अन्य स्वास्थ्य केंद्रों खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं. विपक्ष भी लगातार इस मुद्दे पर सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेर रही है.
हालांकि, अब जेडीयू के नेता सरकार और मुख्यमंत्री के बचाव में उतर गए हैं. इसी क्रम में जेडीयू नेता और पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने आरजेडी पर निशाना साधा है. अस्पतालों की बदहाली पर सवाल उठा रहे आरजेडी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि अब न्यायालय से पुरुस्कृत घोटाला शिरोमणि भी लाठी के बजाय कलम और डॉक्टरों को बिहार से भगाने के बदले स्वास्थ्य सेवा की बात करने लगे हैं. यही है नीतीश इफेक्ट.
अब न्यायालय से पुरुस्कृत घोटाला शिरोमणि भी लाठी के बजाय कलम और डॉक्टरों को बिहार से भगाने के बदले स्वास्थ्य सेवा की बात करने लगे हैं।
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) May 27, 2021
यही है नीतीश इफेक्ट!
आरजेडी सुप्रीमो ने कही ये बात
बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव लगातार सरकार पर हमलावर हैं. बीते दिनों बदहाल अस्पतालों की तस्वीर शेयर कर लालू यादव ने कहा था, "हे देशवासियों, कोरोना को डराना है तो नीतीश कुमार द्वारा स्वर्ग बनाए गए बिहार के इन स्वास्थ्य केंद्रों में अवश्य पधारें. बिहार में बंद पड़े (लेकिन गुलाबी और बसंती फाइलों में संचालित) हजारों स्वास्थ्य केंद्र नीतीश कुमार की फेल्योर के विराट स्मारक हैं.
वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा था, " बिहार के हजारों स्वास्थ्य केंद्र जीर्ण-शीर्ण अवस्था में बंद पड़े है लेकिन कागजों में कार्यरत हैं. जो भवन ठीक स्थिति में है वो निजी लोगों को किराए पर दिए हुए हैं. दवा,उपकरण,डॉक्टर गायब है. नर्सों की जगह उनके पति फर्ज़ी डॉक्टर बन ड्यूटी कर रहे हैं."
यह भी पढ़ें -
शर्मनाक: जिस महिला का बेटी ने अकेले किया था अंतिम संस्कार, उसके भोज में शामिल हुए सैकड़ों लोग
प्रेमिका की शादी किसी और से होता देख भड़का प्रेमी, मंडप पर ही होने वाले दूल्हे पर किया एसिड अटैक