पटना: सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की जी-20 सम्मेलन (G20 Summit 2023) में मुलाकात हुई थी. इस मुलाकात के बाद बिहार की राजनीति में कयासों का दौर शुरू हो गया है. वहीं, इस पर एबीपी न्यूज़ से जेडीयू (JDU) के प्रवक्ता नीरज कुमार (Neeraj Kumar) ने सोमवार को खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'इंडिया' गठबंधन बनने के बाद बीजेपी (BJP) और उसके कुनबे में परेशानी है. नीतीश कुमार प्रोटोकॉल के तहत राष्ट्रपति के निमंत्रण पर वहां पहुंचे थे. संयुक्त राष्ट्र ने नीतीश कुमार क्लाइमेट लीडर बताया है. नीतीश कुमार का अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ फोटो शेयर करना, और नालंदा विश्वविद्यालय जो कि नीतीश कुमार के बदौलत फिर से पुनर्जीवित किया गया, इस पर कयास लगाना कहीं से राजनीति में महत्वपूर्ण कारक नजर नहीं आ रहा है.


कोई राजनितिक निहितार्थ कुछ नहीं है- नीरज कुमार


कांग्रेस के नेता इस भोज में शामिल नहीं हुए? इस पर जेडीयू के प्रवक्ता ने कहा कि 'इंडिया' गठबंधन के घटक दलों की इस संबंध में बैठक नहीं हुई थी. नीतीश कुमार तो मुख्यमंत्री के नाते इसमें शामिल हुए थे. वहीं, केंद्र के अन्य बैठक में नीतीश कुमार के शामिल नहीं होने पर उन्होंने कहा कि जी-20 पूरी दुनिया में महत्व रखता है. इसकी राजनीतिक मायने का कोई मतलब नहीं है. इसका कोई राजनितिक निहितार्थ कुछ नहीं है. इससे पहले इंदिरा गांधी द्वारा आयोजित गुटनिरपेक्ष सम्मेलन में 161 देश शामिल हुए थे.


'कांग्रेस के बिना विपक्षी एकता की कल्पना नहीं'


राहुल गांधी को लेकर लालू यादव के दूल्हा वाले बयान पर जेडीयू नेता ने कहा कि विपक्ष में नीतीश कुमार पहले नेता हैं जिन्होंने तीसरे मोर्चा की बात पर कहा था कि कांग्रेस के बिना विपक्षी एकता की कल्पना नहीं की जा सकती है. वहीं, राहुल गांधी को पीएम उम्मीदवार मानने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी 'इंडिया' गठबंधन की घोषणा हुई है. पीएम उम्मीदवार की अभी कोई बात नहीं हुई है. 'इंडिया' गठबंधन जीतेगा. यह लक्ष्य तय किया गया है.


ये भी पढ़ें: Exclusive: 'बिहार की राजनीति में भूचाल आने वाला है...', जीतन राम मांझी ने बताया क्यों G20 में पहुंचे नीतीश कुमार