पटना: आरजेडी नेता फतेह बहादुर सिंह (Fateh Bahadur Singh) के बयान पर बिहार में बवाल मचा हुआ है. इस पर जेडीयू (JDU) के प्रवक्ता नीरज कुमार सिंह (Neeraj Kumar Singh) ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि फतेह बहादुर सिंह का नाम के विपरीत आचरण है उनको नाम रखना चाहिए कायर बहादुर सिंह उनको तो सभी को कहना चाहिए की जो कोई भी धर्म में विश्वास रखता हो वो हमारे यहां न आए. कायर बहादुर सिंह को कहना चाहिए कि जो कोई भी धर्म में आस्था रखता हो वह हमको वोट ना दे तो उनको पता चल जाएगा. कायर बहादुर सिंह से कुछ लेना देना नहीं है.


'हम हिंदू नहीं है हम शूद्र हैं'


वहीं, आरजेडी नेता फतेह बहादुर सिंह ने फिर से विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैं अपने बयान पर कायम हूं. मै अपने बहुजन भाइयों को न्याय दिलाना चाहता हूं. हमको मनुस्मृति और रामचरितमानस में भी शूद्र कहा जाता है हम हिंदू नहीं है हम शूद्र हैं. जो राम मंदिर बन रहा है गलत है उसकी बदले वहां पर यूनिवर्सिटी और फैक्ट्री बनानी चाहिए जिससे लोगों को रोजगार मिले. मै अपने बहुजन भाइयों के हाथ में कलम देना चाहता हूं न कि धर्म का झंडा देना चाहता हूं.


मै राम को भगवान नहीं मानता हू- फतेह बहादुर सिंह 


फतेह बहादुर सिंह ने कहा कि जो लोग कहते हैं की राम मूर्ति में प्राण हैं उनको ऐसी मूर्तियों को चिन्हित करना चाहिए और जो हमारे जवान सरहदों पर शहीद होते हैं उनको वहां भेजना चाहिए और हमारे शहीदों को वापस प्राण देना चाहिए. मै राम को भगवान नहीं मानता हूं और सुप्रीम कोर्ट भी राम को भगवान नहीं मानता है.


ये भी पढ़ें: Poster Controversy: राबड़ी आवास के बाहर RJD MLA फतेह बहादुर ने 'मंदिर' को लेकर लगाया विवादित पोस्टर, लिखा है बहुत कुछ