Bihar News: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री की चर्चाओं का बाजार गर्म है. मंगलवार (28 जनवरी) को जेडीयू नेता नीरज कुमार ने इसको लेकर विपक्ष पर पलटवार किया. कहा कि कौन क्या चर्चा करता है ये मैं नहीं जानता लेकिन नीतीश कुमार के सार्वजनिक जीवन में लोग कहीं न कहीं मौका खोजते रहते हैं. नीतीश कुमार चुप रहें तो खबर, बोलेंगे तब खबर और नहीं कुछ मिला तो उनके बेटे को राजनीति में लॉन्च कर दो.
नीरज कुमार ने आगे कहा कि उन्होंने (निशांत कुमार) प्रतिष्ठित बीआईटी मेसरा से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और उनकी रुचि आध्यात्मिकता में है. वे (निशांत कुमार) अपने जीवन को आध्यात्मिक रूप से जीते हैं. उन्होंने राजनीति में आने की कभी इच्छा प्रकट नहीं की है. न ही उनके पिता (नीतीश कुमार) ने कभी बेटे को राजनीति में लाने की इच्छा जताई है. लेकिन ये राजनीति का शगूफा जानबूझकर इसलिए दिया जाता है कि बैगर नीतीश कुमार के राजनीति में लोगों को भोजन नहीं पचता है.
जेडीयू नेता ने विपक्ष पर किया पलटवार
बिहार में विपक्ष लगातार एनडीए सरकार को कानून-व्यवस्था को लेकर घेर रहा है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चुप्पी साधने का आरोप लगा रहा है. इसको लेकर पर जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा, "आपराधिक घटना के आधार पर दहशत बना दी? इसके लिए क्या नेशनल क्राइम ब्यूरो के आकंड़े गवाह हैं क्या? उनके पास क्या स्टेट क्राइम ब्यूरो का आकंड़ा है?"
आगे नीरज कुमार ने कहा कि अपराध बढ़ रहे हैं तो क्या कानून का कोरोना काल आ गया? तंज कसा कि अब तो कोई घर से निकलता नहीं होगा? नीरज कुमार ने आगे कहा कि अपराध हुए हैं तो अपराधियों पर हमले भी हुए हैं. कानूनी वज्रपात उनपर होता है. अपराधियों को पता चल रहा होगा जब उनका ठंड में जेल में दिमाग ठंडा हो गया होगा.
यह भी पढ़ें: 'अभी तो कोई परिवारवाद…', नीतीश कुमार के बेटे की राजनीति में एंट्री की चर्चा पर आया BJP का बयान