पटना: बिहार की सियासी अटकलों का कोहरा अभी खत्म नहीं हुआ है. अभी भी संशय बना हुआ है. इस बीच जेडीयू (JDU) और आरजेडी (RJD) के बीच दबी जुबान एक दूसरे पर छींटाकशी शुरू हो गई है. आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा (Manoj Jha) ने कहा कि यह संशय की जो बात की जा रही है. सीएम भी टेलीविजन देख रहे हैं. वह शाम तक इसका खंडन कर देंगे. वहीं, इस पर जेडीयू ने प्रतिक्रिया दी है. जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार (Neeraj Kumar) ने सीएम नीतीश (CM Nitish Kumar) किसी संशय में नहीं रहते हैं नीतीश फ्रंट फुट पर राजनीति करते हैं. तेजस्वी और आरजेडी मंत्रियों के राज भवन नहीं आने पर उन्होंने कहा कि यह तो उन्हें स्पष्ट करना चाहिए.
सरकार बनाने और गिराने में हमारी भूमिका नहीं है- नीरज कुमार
नीरज कुमार ने कहा कि हमलोग भी विधान परिषद के सदस्य हैं. सरकार बनाने और गिराने में हमारी भूमिका नहीं है, लेकिन विधानमंडल में बुलाया जाता है. हमारे नेता को कोई असमंजस वाला कहेगा तो हम असमंजस वाले हैं. हम जो कहते हैं वो करते हैं. वहीं, सीएम नीतीश के राजहित वाले बयान पर उन्होंने कहा कि राजहित में जो हमने काम किया है वो तो काम बोलता है.
'उनके मन में सशंय हो सकता है'
एनडीए में जाने के सवाल पर जेडीयू नेता ने कहा कि हम तो 'महागठबंधन' के घटक दल हैं, जो लोग सवाल उठा रहे हैं उनके मन में सशंय हो सकता है. बीजेपी की बैठक पर उन्होंने कहा कि इसकी कोई अधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन जहां तक संशय दूर करने की बात आ रही है तो इस बात की संशय क्यों है? सीएम नीतीश कुमार एक अणे मार्ग में हैं. राज्य के निर्वाचित मुख्यमंत्री हैं. जिनको संशय है वो जाने.
ये भी पढ़ें: Upendra Kushwaha: महागठबंधन से सीएम नीतीश के मोहभंग पर उपेंद्र कुशवाहा ने बताई असली वजह, कहा- 'ऐसा लगता है जैसे...'