Lalu Yadav News: लोकसभा चुनाव की सभा में आरजेडी लगातार संविधान बचाने की बात कह कही है और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाती रही है कि ये लोग संविधान को खत्म करना चाहते हैं, नया संविधान बनाना चाहते हैं. वहीं, अब जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने बुधवार को आरजेडी सुप्रीमो और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए लालू यादव की संपत्ति जब्त करने के लिए का नया कानून बनाने का ऐलान कर दिया है. इस बयान के बाद बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है.


परिवारवाद को लेकर लालू यादव पर निशाना


नीरज कुमार ने कहा कि माननीय सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव जी डॉ. भीमराव अंबेडकर के संविधान पर तो कहीं से कोई भी खतरा नहीं है. हां आरक्षण पर खतरा है, पारिवारिक राजनीति के आरक्षण पर खतरा है. अपनी बेटी के लिए किडनी ट्रांसप्लांट होने के बावजूद 40 से 44 डिग्री तापमान के बावजूद आपके कैसे पुत्र हैं? जो आपको चुनाव प्रचार में जाने से रोक नहीं रहे हैं. हम स्वस्थ होने की कामना करते हैं, लेकिन आप तो पारिवारिक आरक्षण के लिए बेचैन हैं, तड़प रहे हैं.


'केवल पटना शहर में है 41 बीघा जमीन'


जेडीयू के प्रवक्ता ने आगे कहा कि आपने अकेले 41 बीघा जमीन केवल पटना शहर में बनाया है. हमलोग नया कानून बनाकर आपकी संपत्ति को जब्त करेंगे. परिवारवाद का घिनौना स्वरूप जिसके परिवार का 6 लोग राजनीति के कगार में खड़े हैं. उस आरक्षण के लिए और आपके दोहरे मापदंड के लिए आपके दल के भी कई नेता के लिए आपको समय नहीं है, लेकिन आपको अपनी बेटी के लिए बीमारी में भी समय है. इस आरक्षण के वजूद को खत्म करेंगे और साथ ही साथ 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद राजनीतिक बर्बादी आपकी तय है.


ये भी पढे़ं: Chhapra Violence: राजीव प्रताप रूडी को सोशल मीडिया पर गाली देना संतोष रेणु यादव को पड़ा महंगा, पटना से गिरफ्तार