कोरोना काल में लंबे समय बाद बिहार लौटे तेजस्वी पर JDU नेता ने कसा तंज, जानें क्या कहा
जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा, " मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जीवन काल का हर क्षण बिहार के विकास के लिए, बिहार के लोगों की बेहतरी के लिए समर्पित है.
![कोरोना काल में लंबे समय बाद बिहार लौटे तेजस्वी पर JDU नेता ने कसा तंज, जानें क्या कहा JDU leader Neeraj kumar took a jibe at Tejashwi yadav, know what he said ann कोरोना काल में लंबे समय बाद बिहार लौटे तेजस्वी पर JDU नेता ने कसा तंज, जानें क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/23/79c44b1e133cf1a6653ad0aaa7c8a4e2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लंबे समय बाद कोरोना काल में प्रदेश लौटे. बुधवार को पटना लौटने के बाद उन्होंने इतने दिन बिहार नहीं लौटने का कारण बताया. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुद्दा चाहे कोई भी हो मुख्यमंत्री को किसी बात की जानकारी नहीं रहती है. तेजस्वी के इस बयान पर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के नेता और पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने हमला बोला है.
नई दवा का किया इजाद
उन्होंने कहा कि ट्विटर बबुआ ने कोरोना संक्रमण से लड़ने का नया तरीका ढूंढा है. तेजस्वी यादव ने कोरोना काल में खुद 228 ट्वीट और रिट्वीट किया. वहीं पूरे लालू परिवार ने 1319 ट्वीट और रिट्वीट किया. उनके द्वारा कोरोना जैसे संक्रमण से लड़ने के लिए यह नई दवा का इजाद की गई है.
उन्होंने तेजस्वी द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर किए गए टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, " मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जीवन काल का हर क्षण बिहार के विकास के लिए, बिहार के लोगों की बेहतरी के लिए समर्पित है. आप अनर्गल बयानबाजी करके मीडिया में जगह पा सकते हैं , जनता में नहीं. जनता ने तो आपको पहले ही रिजेक्ट कर दिया है."
तेजस्वी का विकास के कोई लेना-देना नहीं
नीरज कुमार ने कहा, " कौन बोल रहे हैं, जिसका पूरा परिवार भ्रष्टाचार के मामले में आरोपित है. सजा काटने का यदि किसी को गौरव प्राप्त हुआ है तो वह आप ही के परिवार को मिला है. आप नसीहत दूसरे को दे रहे हैं? आप तो संपत्ति सृजन, अराजकता, भ्रष्टाचार के पर्याय माने गए हैं. आपको बिहार के विकास और लोगों की जीवन दिशा से क्या लेना देना."
बता दें कि तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें तो किसी चीज की जानकारी नहीं रहती. उन्हें यह भी पता नहीं होगा कि बिहार के कई जिलों में पेट्रोल की कीमत सौ रुपये से अधिक हो गई है. उन्हें यह भी जानकारी नहीं होगा कि बिहार बेरोजगारी का केंद्र बन गया है. उन्हें तो यह भी जानकारी नहीं होगा कि बिहार के लोग बाढ़ के पानी में अभी ही डूब रहे हैं.
यह भी पढ़ें -
बिहार के 27 जिलों में पेट्रोल की कीमत ने लगाया शतक, इस जिले में है सबसे ज्यादा दाम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)