पटना: बिहार में तेजी से राजनीतिक हालात बदलते दिख रहे हैं. संभावना है कि आज कुछ ही देर में महागठबंधन सरकार टूट जाएगी. वहीं, बिहार की बदलते राजनीति हालात पर मीडिया से बात करते हुए रविवार को जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार (Neeraj Kumar) ने आरजेडी (RJD) पर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सराहना की जाती है. उन्होंने शासन के साथ कोई समझौता नहीं किया. आरजेडी इस बात से आहत है कि नीतीश कुमार ने बड़ी संख्या में नियुक्तियां कीं, लेकिन यह बिना किसी गड़बड़ी के किया गया था और जब पोस्टिंग की बात आती है तो कोई खेल नहीं खेला जा सकता था.
'इंडिया' अलायंस पर जेडीयू का आरोप
जेडीयू नेता केसी त्यागी के 'इंडिया' अलायंस के बयान पर नीरज कुमार ने कहा कि यह सच है कि हम पिछले डेढ़ साल से 'इंडिया' अलायंस में काम कर रहे थे. बैठकें पटना से शुरू होती थीं. हम हमेशा से बैठकों में सक्रिय रहे और अपने विचार व्यक्त किए, लेकिन (उन्होंने कहा) अभी बहुत समय है, क्या सीट बंटवारे पर चर्चा जल्दबाजी में होती है? हम आपको सत्ता बंटवारे के बारे में बताएंगे.
'राहुल गांधी को आत्ममंथन करना चाहिए'
आगे जेडीयू नेता एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के राहुल गांधी को पदयात्रा निकालने का अधिकार है, लेकिन उस पदयात्रा के नतीजे, जब वह बंगाल गए तो ममता बनर्जी को किनारे कर दिया गया और अब जब वह बिहार में प्रवेश करने जा रहे हैं, तो यहां राजनीतिक परिदृश्य बदल रहा है. राहुल गांधी को इसलिए आत्ममंथन करना चाहिए कि उनकी रणनीति कहां विफल हो रही है कि वह जहां भी जाते हैं, सहयोगी दल अलग होने लगते हैं
नीतीश कुमार 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं
बता दें कि जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार रविवार को 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार थी और आरजेडी सहित अन्य गठबंधन दलों ने इसका समर्थन किया था. नीतीश कुमार की जेडीयू भी कांग्रेस के नेतृत्व वाले 'इंडिया' गठबंधन की सहयोगी थी.
ये भी पढ़ें: Bihar Political Crisis: नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलने का मांगा समय, मुख्यमंत्री पद से दे सकते हैं इस्तीफा